scriptमहाकुंभ के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन, राजस्थान के इन 25 से अधिक स्टेशनों पर होगा ठहराव | Special train service will be operated from Rajasthan for Maha Kumbh on February 19 | Patrika News
दौसा

महाकुंभ के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन, राजस्थान के इन 25 से अधिक स्टेशनों पर होगा ठहराव

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला 2025 के तहत श्रीगंगानगर- कोलकाता – श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

दौसाFeb 11, 2025 / 07:44 pm

Santosh Trivedi

Indian Railways

Indian Railways

बांदीकुई। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला 2025 के तहत श्रीगंगानगर- कोलकाता – श्रीगंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा (दो ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04731 श्री गंगानगर- कोलकाता पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा 19 फरवरी व 26 फरवरी को ( दो ट्रिप) श्री गंगानगर से बुधवार को रात्री 11 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 4 बजे आगमन व 4 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान कर शनिवार को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04732 कोलकाता- श्री गंगानगर पैसेन्जर सह पार्सल स्पेशल रेलसेवा 23 फरवरी व 2 मार्च को (दो ट्रिप) कोलकाता से रविवार को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 7 बजकर 20 बजे आगमन व 7 बजकर 30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 11.45 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ, लूनकरनसर, लालगढ, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, रशीदपुर खोरी, सीकर, रींगस, चौमूं सामौद, जयपुर, खातीपुरा, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, गोविन्दगढ, डीग, मथुरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय कुर्सीयान, 5 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड व 2 पार्सलयान डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
यह वीडियो देखें

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Dausa / महाकुंभ के लिए स्पेशल रेल सेवा का संचालन, राजस्थान के इन 25 से अधिक स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो