scriptदेवरिया में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट…लहराए गए धारदार हथियार | Fierce fighting between two groups of students in Deoria...sharp weapons were brandished | Patrika News
देवरिया

देवरिया में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट…लहराए गए धारदार हथियार

देवरिया में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया, पुलिस ने आनन फानन में पीड़ित छात्र की तहरीर पर नौ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

देवरियाFeb 04, 2025 / 10:18 pm

anoop shukla

देवरिया में मंगलवार को सोशल मीडिया पर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में जमकर गुंडई देखने को मिली, कुछ देर के लिए तो लगा कि इन पर पुलिस का कोई भय ही नहीं। बेखौफ एक गुट के छात्र, दूसरे गुट के दो छात्रों को चारों तरफ से घेरकर बुरी तरह पीट रहे थे। इस दौरान जमकर डंडे, लाठियां और ईंट पत्थर चले। जब इससे भी मन नहीं भरा तो वे एक छात्र को खींच कर बाइक पर बैठा लिए और पीटते हुए ले गए। इस दौरान कुछ छात्र धारदार हथियार भी लहरा रहे थे।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में SSP ने किए दरोगाओं के व्यापक तबादले, दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था

पीड़ित छात्र की तहरीर पर नौ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। यह घटना 26 जनवरी 2025 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्र को पीटा था, फिर पलटवार करते हुए दूसरे गुट के छात्रों ने पिटाई की। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। CO भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि यह झगड़ा मठ लार इंटर कॉलेज के पीछे हुआ था। पीड़ित राजू यादव ने 3 फरवरी को शिकायत किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट…लहराए गए धारदार हथियार

ट्रेंडिंग वीडियो