क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर के रहने वाला राकेश नामदेव पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और पिछले 12 सालों से किरण रोड लाइंस के लिए काम कर रहा है। 20 जनवरी को राकेश ने गुजरात से एक कंटेनर में माल भरा और देवास के लिए निकला। सफर के दौरान टाटा चौराहे पर रात करीब 2 बजे उसने गाड़ी रोकी और आराम करने लगा। इसी दौरान राकेश कंटेनर से केमिकल पाउडर की चोरी हो गई। राकेश ने तुरंत अपने मालिक हरिश्चंद्र श्रीवास को फोन कर इसकी जानकारी दी। मालिक ने उसे औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना देने की सलाह दी। लेकिन जब राकेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिसकर्मियों ने बयान दर्ज कराने के नाम पर उससे रिश्वत की मांग की।
इजरायली टूरिस्ट को महंगी पड़ी MP की एक कप चाय ! यहां जानें पूरा मामला रिश्वत न देने पर उल्टा लटकाकर पीटा
राकेश का आरोप है कि जब उसने रिश्वत देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित ड्राइवर के मालिक हरिश्चंद्र श्रीवास का भी कहना है कि उनका ड्राइवर ऐसा कोई अपराध नहीं कर सकता और पुलिस ने रिश्वत न मिलने पर उसके साथ क्रूरता की। पिटाई के बाद जब पीड़ित मेडिकल परीक्षण कराने जिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने जांच करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित राकेश ने एसपी, आईजी और मानवाधिकार आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।