scriptरिश्वत नहीं देने पर उल्टा लटकाकर पीटा, ड्राइवर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप | driver beaten up by police for not giving bribe in dewas mp | Patrika News
देवास

रिश्वत नहीं देने पर उल्टा लटकाकर पीटा, ड्राइवर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

driver beaten up by police: मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस पर एक कंटेनर के ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने उसे उल्टा लटकाकर पीटा।

देवासFeb 06, 2025 / 07:52 pm

Akash Dewani

driver beaten up by police for not giving bribe in dewas mp
driver beaten up by police: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विवादों में आ चुकी है। देवास में एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने और अमानवीय तरीके से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ड्राइवर का कहना है कि चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिसवालों ने उससे 50,000 रूपए की रिश्वत मांगी। जब उसने रिश्वत देने से इनकार किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, पीड़ित ड्राइवर ने ये भी आरोप लगाया कि जब वह जिला अस्पताल में जांच कराने गया, तो डॉक्टरों ने जांच करने से मना कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर के रहने वाला राकेश नामदेव पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और पिछले 12 सालों से किरण रोड लाइंस के लिए काम कर रहा है। 20 जनवरी को राकेश ने गुजरात से एक कंटेनर में माल भरा और देवास के लिए निकला। सफर के दौरान टाटा चौराहे पर रात करीब 2 बजे उसने गाड़ी रोकी और आराम करने लगा। इसी दौरान राकेश कंटेनर से केमिकल पाउडर की चोरी हो गई।
राकेश ने तुरंत अपने मालिक हरिश्चंद्र श्रीवास को फोन कर इसकी जानकारी दी। मालिक ने उसे औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना देने की सलाह दी। लेकिन जब राकेश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिसकर्मियों ने बयान दर्ज कराने के नाम पर उससे रिश्वत की मांग की।
यह भी पढ़ें
इजरायली टूरिस्ट को महंगी पड़ी MP की एक कप चाय ! यहां जानें पूरा मामला

रिश्वत न देने पर उल्टा लटकाकर पीटा

राकेश का आरोप है कि जब उसने रिश्वत देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित ड्राइवर के मालिक हरिश्चंद्र श्रीवास का भी कहना है कि उनका ड्राइवर ऐसा कोई अपराध नहीं कर सकता और पुलिस ने रिश्वत न मिलने पर उसके साथ क्रूरता की। पिटाई के बाद जब पीड़ित मेडिकल परीक्षण कराने जिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने जांच करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित राकेश ने एसपी, आईजी और मानवाधिकार आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News / Dewas / रिश्वत नहीं देने पर उल्टा लटकाकर पीटा, ड्राइवर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो