scriptबड़ी मात्रा में ड्रग्स और अफीम के साथ ‘शाहरुख खान’ गिरफ्तार, नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई | police arrested smuggler named Shahrukh Khan with large amount of drugs and opium in dewas mp | Patrika News
देवास

बड़ी मात्रा में ड्रग्स और अफीम के साथ ‘शाहरुख खान’ गिरफ्तार, नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

police arrested smuggler: मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। 74 ग्राम एमडी ड्रग्स और 92 ग्राम अफीम के साथ ‘शाहरुख खान’ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

देवासMar 02, 2025 / 12:52 pm

Akash Dewani

police arrested smuggler named Shahrukh Khan with large amount of drugs and opium in dewas mp
police arrested smuggler: मध्य प्रदेश के देवास में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर पुलिस का प्रहार जारी है। ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) के तहत कोतवाली पुलिस ने शाहरुख खान नाम के तस्कर को 74 ग्राम एमडी ड्रग्स और 92 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। जब्त माल की कीमत 36 लाख रूपए आंकी गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

शनिवार को एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 28 फरवरी को कोतवाली थाना प्रभारी अजयसिंह गुर्जर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद कार से गजरा गियर्स चौराहा से अंबेडकर नगर की ओर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की।
यह भी पढ़ें

फेमस होने के लिए शहर को ही बदनाम कर दिया, Reel में कही इतनी शर्मनाक बात, अब मांगती फिर रही माफी

74 ग्राम एमडी ड्रग्स, 92 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 74 ग्राम एमडी ड्रग्स और 92 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने तत्काल कार चालक शाहरुख पिता साबिर खान, निवासी सरस्वती स्कूल के पीछे भोसले कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई।

पांच दिन के रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने आरोपी शाहरुख को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने मंदसौर से नशीले पदार्थ लाने की बात कबूली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।
यह भी पढ़ें

गर्मी आते ही एमपी में गहराया जल संकट, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, वीडियो वायरल

कोतवाली पुलिस का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजयसिंह गुर्जर, उनि राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, प्रआर मनोज पटेल, आरक्षक सूरज, उदयप्रताप सिंह और गोपाल की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

Hindi News / Dewas / बड़ी मात्रा में ड्रग्स और अफीम के साथ ‘शाहरुख खान’ गिरफ्तार, नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो