मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
शनिवार को एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 28 फरवरी को कोतवाली थाना प्रभारी अजयसिंह गुर्जर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद कार से गजरा गियर्स चौराहा से अंबेडकर नगर की ओर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की। 74 ग्राम एमडी ड्रग्स, 92 ग्राम अफीम बरामद
पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 74 ग्राम एमडी ड्रग्स और 92 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने तत्काल कार चालक शाहरुख पिता साबिर खान, निवासी सरस्वती स्कूल के पीछे भोसले कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई।
पांच दिन के रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने आरोपी शाहरुख को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने मंदसौर से नशीले पदार्थ लाने की बात कबूली है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों को सप्लाई करता था। कोतवाली पुलिस का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजयसिंह गुर्जर, उनि राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, प्रआर मनोज पटेल, आरक्षक सूरज, उदयप्रताप सिंह और गोपाल की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।