कोलकाता गए हुए थे जज साहब
जज सौरभ जैन 31 जनवरी की रात अपने परिवार के साथ कोलकाता धार्मिक यात्रा पर गए थे। वापस लौटने के बाद उन्होंने जब घर का ताला खोला तो देखा की अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है। जैन ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस कुछ देर बार डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद राहुल पंवार भी मौके पर पहुंच गए थे। Big Breaking : एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, दो पायलटों ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान, 1 गंभीर रसोई में रखे काजू भी खा गए
पुलिस को जज सौरभ जैन की पत्नी ने बताया कि उन्होंने घर से निकलते समय घर की खिड़की बंद की थी लेकिन जब वह वापस आई तो खिड़की खुली हुई थी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया है। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने निकाल लिए। आभूषणों की कीमत करीब 2.50 से 3 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने हॉल में रखे शोकेस का सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया था। पुलिस के अनुसार, चोर लंबे समय तक घर में मौजूद थे, क्योंकि कि उन्होंने रसोई में रखे काजू तक खा लिए।