scriptCG Election 2025: CM साय के समधी को मिला टिकट, कांग्रेस की आपत्ति हुई खारिज, चले आरोपों के तीर | CG Election 2025: CM Sai's Samadhi got ticket in dhamtari distric | Patrika News
धमतरी

CG Election 2025: CM साय के समधी को मिला टिकट, कांग्रेस की आपत्ति हुई खारिज, चले आरोपों के तीर

CG Election 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक-9 से सदस्य प्रत्याशी है। वे सिहावा विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक-9 अनुसूचित जनजाति मुक्त सीट से प्रत्याशी हैं..

धमतरीFeb 05, 2025 / 01:27 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2025
CG Election 2025: शहरी और ग्रामीण सत्ता के चुनाव में बड़े नेताओं के रिश्तेदार भी चुनावी रण में कूद गए हैं। जिला पंचायत धमतरी अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक-9 से सदस्य प्रत्याशी है। वे सिहावा विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक-9 अनुसूचित जनजाति मुक्त सीट से प्रत्याशी हैं। इसी क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से उत्तम कुमार मरकाम प्रत्याशी हैं। सीएम के समधी टीकाराम ने अपने प्रस्तावक लेखराम साहू के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई।

संबंधित खबरें

CG Election 2025: निरस्त हुआ आपत्ति

उत्तम कुमार पर गरियाबंद के ग्राम पंचायत पाथरमोंहदा में वर्ष-2000 से 2005 तक सरपंच बने रहने के दौरान 303414.85 रूपए जमा नहीं करने को लेकर आपत्ति लगाई गई है। मंगलवार को इस आपत्ति पर सुनवाई हुई, जिसमें रिटर्निंग आफिसर ने आपत्ति को निरस्त कर दिया। आपत्ति को लेकर जिला पंचायत में भारी गहमा-गहमी का माहौल रहा। भाजपा-कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। आपत्ति खारिज होने के बाद गहमा-गहमी भी शांत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: इस गांव में कायम हुई एकता की मिसाल, चुनाव से पहले सरपंच सहित पूरा पैनल निर्विरोध

भाजपा पिछला दरवाजा अपनाना बंद करें – जिलाध्यक्ष

नगर निगम महापौर चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक कविन्द्र जैन की आपत्ति पर पहले ही निरस्त हो गया है। ऐसे में कांग्रेस पहले से ही बौखलाई हुई है। इधर कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य को लेकर मंगलवार को आपत्ति लगाई गई। इसे लेकर कांग्रेसियों की बौखलाहट और बढ़ गई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि टीकाराम कंवर सीएम विष्णुदेव साय के समधी हैं इसलिए पिछला दरवाजा खोला जा रहा है। भाजपा पिछला दरवाजा अपनाना बंद करें। सामने से चुनाव लड़े। यदि सीएम के समधी जीतते हैं तो मैं जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा। यदि हमारा प्रत्याशी जीतता है तो सीएम को इस्तीफा देना होगा। इस बयान के बाद क्षेत्र क्रमांक-9 के भाजपा प्रत्याशी टीकाराम कंवर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

आमदी से विधायक की पत्नी प्रत्याशी

नगर पंचायत चुनाव में स्क्रूटनी के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। धमतरी विधानसभा के विधायक ओंकार साहू की पत्नी सुनीता साहू को पार्टी ने नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया है। सुनीता साहू पहली बार चुनाव लड़ रही है। प्रचार के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में देखना होगा कि पति के विधायक होने का कितना प्रभाव रिजल्ट पर पड़ेगा।

Hindi News / Dhamtari / CG Election 2025: CM साय के समधी को मिला टिकट, कांग्रेस की आपत्ति हुई खारिज, चले आरोपों के तीर

ट्रेंडिंग वीडियो