scriptCG Election 2025: विधायक की पत्नी को मिला टिकट, कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बनाया प्रत्याशी | CG Election 2025: Congress has nominated a candidate for the post of Nagar Panchayat President | Patrika News
धमतरी

CG Election 2025: विधायक की पत्नी को मिला टिकट, कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बनाया प्रत्याशी

CG Election 2025: चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। यह चुनाव खास इसलिए भी है कि क्योंकि इस चुनाव में कही सीएम के समधी तो कहीं विधायक की पत्नी चुनावी मैदान में हैं..

धमतरीFeb 05, 2025 / 02:27 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2025

Congress

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। स्क्रूटनी की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इस बीच एक ओर जहां धमतरी में बीजेपी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी का टिकट दिया है तो वहीं दूसरी ओर जिले में कांग्रेस ने विधायक की पत्नी को ​प्रत्याशी बनाया है।

संबंधित खबरें

CG Election 2025: स्क्रूटनी के बाद स्थिति स्पष्ट

नगर पंचायत चुनाव में स्क्रूटनी के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। धमतरी विधानसभा के विधायक ओंकार साहू की पत्नी सुनीता साहू को पार्टी ने नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया है। सुनीता साहू पहली बार चुनाव लड़ रही है। प्रचार के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में देखना होगा कि पति के विधायक होने का कितना प्रभाव रिजल्ट पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: CM साय के समधी को मिला टिकट, कांग्रेस की आपत्ति हुई खारिज, चले आरोपों के तीर

जिला अध्यक्ष ने कही ये बात

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि टीकाराम कंवर सीएम विष्णुदेव साय के समधी हैं इसलिए पिछला दरवाजा खोला जा रहा है। भाजपा पिछला दरवाजा अपनाना बंद करें। सामने से चुनाव लड़े। यदि सीएम के समधी जीतते हैं तो मैं जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा। यदि हमारा प्रत्याशी जीतता है तो सीएम को इस्तीफा देना होगा। इस बयान के बाद क्षेत्र क्रमांक-9 के भाजपा प्रत्याशी टीकाराम कंवर से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Hindi News / Dhamtari / CG Election 2025: विधायक की पत्नी को मिला टिकट, कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बनाया प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो