CG News: 4 लोगों ने किया जहर सेवन
जानकारी के अनुसार बालोदगहन गांधी चौक के पास स्कूटी और मोटरसायकिल में भिड़ंत हो गई। ललित साहू (36) अपने स्कूटी में दो बच्चों नूपूर (13) और चहल (10) को बैठाकर ले जा रहा था तभी बालोदगहन के पास मोटरसायकिल सवार सूर्यकांत कोटी (21), दिलेश्वर कोर्राम (28) ने ठोकर मार दी।
इस घटना में मोटरसायकल सवार सहित 4 लोगों को चोटे आई है। वहीं गंभीर रूप से
घायल ललित साहू को इलाज के लिए रेफर किया गया है। इसी तरह आमदी में 15 मार्च को दो मोटर साइकिल के बीच भिड़ंत हो गई।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना में महेन्द्र ध्रुव (25), विरेन्द्र साहू (35), करेठा निवासी मनोज (42), भोयना निवासी जयराम नेताम (32) को चोट आई है। घायलों का
अस्पताल में इलाज जारी है। एक अन्य घटना शिवचौक
धमतरी के पास मोटर सायकल सवार युवकों को कुत्ते ने दौड़ाया। डर के कारण मोटर सायकल सवार युवक गिर गया।
इस घटना में बनियापारा निवासी दक्षराज गौतम (23) का पैर फ्रेक्चर हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी पूरन मेश्राम (25) भी घायल हो गया। इसी तरह सड़क दुर्घटना में ग्राम कंवर निवासी कुलेश्वरराम सिन्हा घायल हो गया।