CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं, इसी बीच धमतरी जिले में स्कूली बच्चों से भरी वैन पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों को मगरलोड अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वैन में कुल 10 बच्चे सवार थे। बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे। यह भी पढ़ें: हादसा: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार हुई भिड़ंत, 3 दोस्तों की मौत वहीं हादसे में स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए हैं जबकि पिकअप खेत में जाकर पलट गई। सभी बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के बताये जा रहे हैं।