कार्रवाई की सूचना पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को दे दी गई है। कालेज प्रबंधन ने बताया कि यूनिवर्सिटी से जारी अधिसूचना अनुसार विभिन्न संकायों की वार्षिक परीक्षा 19 अप्रैल को समाप्त होगी। 11 मार्च को बीकॉम-2 की कार्पोरेट एकाउंटिंग का पर्चा हुआ। छात्रा ने प्रवेश पत्र के पीछे प्रश्नों का उत्तर लिखकर लाई थी। परीक्षा केन्द्र प्रभारी ने शंका होने पर जब उक्त छात्रा के प्रवेश पत्र की जांच की तो वे देखते ही रह गए।
छोटे अक्षरों में प्रश्नों के उत्तर लिखे मिले। 21 मार्च को बीएस-2 राजनीति विज्ञान विषय के पर्चो के दिन
नकल का दूसरा प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह 1 अप्रैल को बीए-3 का हिन्दी साहित्य का पर्चा हुआ। इसमें भी नकल का प्रकरण सामने आया है। इस तरह अब तक कुल नकल के 3 प्रकरण दर्ज हुए हैं।
दो साल में 58 नकलची धरे गए
कॉलेज में हर साल नकल के प्रकरण बन रहे हैं। वर्ष-2022-23 में नकल के 38 तथा वर्ष-2023-24 में 20 नकल का प्रकरण दर्ज किया गया था। सभी प्रकरणों का पंचनामा तैयार कर पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी को भेज दिए थे। खास बात ये है कि छात्रों से ज्यादा छात्राएं नकल करते पकड़ी जा रही है। इधर नकल प्रकरण सामने आने के बाद उड़नदस्ता टीम सक्रिय हो गई है। प्रत्येक दिन परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी छात्रों पर नजर रखी जा रही है। सुबह 7 से 10 बजे तक परीक्षा
पीजी कॉलेज में परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित हो रही है। विभिन्न संकायों की परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी। बीसीएस पीजी कालेज में विभिन्न संकायों के करीब 3643 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया है।