CG News: नदी में डूबते पिता को बच्चों ने बचाया, नहीं आता था तैरना, फिर… बहादुरी की ये कहानी कर देगी दंग
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रूद्री नदी में स्विमिंग के लिए गए पिता को उसके बेटे और भतीजे ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया। नदी में स्विमिंग के समय पिता अचानक गहरे पानी में चले गए।
CG News: धमतरी के रुद्री बैराज में 3 लोगों की जिंदगी बाल- बाल बच गई। पहले डूबते बच्चों को पिता ने बचाया। फिर बच्चों ने पिता की जान बचाई। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे पोस्टआफिस वार्ड निवासी संतोष कुमार (46 ) पिता पुरूषोत्तम देवांगन अपने 10 वर्षीय पुत्र आशु देवांगन और 11 वर्षीय भतीजा मीशु (मेहुल) देवांगन को तैराकी सिखाने के लिए रूद्री बैराज ले गया था।
इस दौरान पुत्र आशु देवांगन और भतीजा मीशु (मेहुल) देवांगन का नहाने के दौरान पैर फिसल किया गया। वे दोनों नदी के गहरे पानी में चले गए। पास में ही पिता संतोष देवांगन थे। उन्होंने हिम्मत दिखाई और बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। बच्चों को किसी तरह किनारे तक ले आए, लेकिन स्वयं नदी की गहराई में चले गए और डूबने लगे।
पिता को पानी मे छटपटाते देख आशु और मिशु बिना कुछ सोचे समझे पानी में कूद गए,जबकि दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता है। साहस और हिम्मत से किसी तरह पिता संतोष देवांगन को बच्चे किनारे तक ले आए। पिता संतोष देवांगन ज्यादा मात्रा में पानी पी लेने से बेहोश हो गए थे। पुत्र ने पिता को सीने में सीपीआर दिया। पेट का पानी बाहर आया और पिता की भी आंख खुल गई।
तत्काल आशु देवांगन ने पास में ही स्नान कर रहे एक अन्य व्यक्ति से मोबाइल मांगा और अपने चाचा मिथलेश देवांगन को घटना की जानकारी दी। लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से संतोष देवांगन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां संतोष की हालत ठीक है।
संतोष देवांगन को इलाज के लिए जिला अस्पताल के बर्न वार्ड स्थित आईसीयू में भर्ती किया गया है। आशु देवांगन और मीशु देवांगन करीब 1 घंटे के बाद अपने पिता संतोष देवांगन से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। पिता संतोष देवांगन को देखकर आशु देवांगन रो पड़ा। पुत्र को रोते देख पिता के आंखों भी छलक आई। पिता संतोष देवांगन का कहना है कि संकट में पुत्र की रक्षा करने का पिता का पहला धर्म होता है। आज पुत्र और भतीजे ने उनकी जान बचाई है।
पत्रिका अपील : नदी, नहर, डैम, तालाबों में न जाएं स्वीमिंग सीखने
गर्मी के दिनों में अक्सर पानी में डूबने की घटनाएं सामने आती है। कई बार बड़े हादसों में लोगों की जान भी जा चुकी है। बिना किसी एक्सपर्ट के नदी, तालाब, डैम, नहर आदि में स्वीमिंग सीखने न जाएं। नदी के प्रतिबंधित क्षेत्रों में स्नान करने से बचे। बच्चों को नदी,नहर में नहाने के लिए न ले जाएं। गर्मी के दिनों में अक्सर बच्चे ऐसे स्थानों पर नहाने जाते हैं। इस पर पालक विशेष ध्यान दें।
Hindi News / Dhamtari / CG News: नदी में डूबते पिता को बच्चों ने बचाया, नहीं आता था तैरना, फिर… बहादुरी की ये कहानी कर देगी दंग