scriptगर्मी ने बढ़ाई अस्पताल में मरीजों की संख्या, उल्टी-दस्त, सर्दी, बुखार से लोग परेशान.. | Heat patients hospital, people vomiting, diarrhea, cold fever | Patrika News
धमतरी

गर्मी ने बढ़ाई अस्पताल में मरीजों की संख्या, उल्टी-दस्त, सर्दी, बुखार से लोग परेशान..

CG Weather News: गर्मी और उमस का असर सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। 29 मार्च तक की स्थिति में अस्पताल के मेल और फी-मेल वार्ड में 50 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं।

धमतरीApr 01, 2025 / 12:56 pm

Shradha Jaiswal

गर्मी ने बढ़ाई अस्पताल में मरीजों की संख्या, उल्टी-दस्त, सर्दी, बुखार से लोग परेशान..
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गर्मी और उमस का असर सीधे लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। 29 मार्च तक की स्थिति में अस्पताल के मेल और फी-मेल वार्ड में 50 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं। ये सभी सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित है। अनियमित दिनचर्या और खानपान के चलते वे पेट दर्द और दस्त जैसी समस्या ज्यादा आ रही है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: बलरामपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के साथ इन जिलों में हो रही वर्षा

CG Weather News: 550 पहुंची ओपीडी…

बता दें कि सामान्य दिनों में यहां प्रतिदिन 550 की ओपीडी और करीब 450 की आईपीडी होती है, लेकिन जब से मौसम का मिजाज बदला है। मरीजों की भीड़ अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। स्थिति यह है कि मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में मेल-फीमेल वार्ड में बेड मरीजों से फुल है। यहां इमरजेंसी के लिए आरक्षित किए गए बेड ही रिक्त है। ऐसे में अन्य जिले से आकर इलाज कराने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची पदमिनी देवांगन, निर्मला साहू, अखिलेश कुमार, परमेश्वर सिन्हा ने बताया कि वायरल फीवर के चलते उन्हें बुखार के साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत थी। इलाज के बाद इससे राहत मिली, लेकिन अब पेट दर्द और दस्त से परेशान है। अस्पताल में कई दवाईयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मरीज और उनके परिजनों को बाहर से दवाई खरीदना पड़ रहा है।

आइसोलेशन वार्ड बना

गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही लू के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड भी आरक्षित कर दिया गया है। लू के लक्षण, कारण और बचाव के बैनर-पोस्टर भी जिला अस्पताल परिसर में लगा दिया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना प्रसारित कर सभी सीएचसी और पीएचसी में व्यवस्था बनाने का निर्देश दिए गए हैं। निशुल्क ओआरएस घोल दिया जा रहा है।

Hindi News / Dhamtari / गर्मी ने बढ़ाई अस्पताल में मरीजों की संख्या, उल्टी-दस्त, सर्दी, बुखार से लोग परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो