scriptCrime News: नकली नोट से किया पेमेंट, विरोध करने पर संचालक को जमकर पीटा, फिर… कार से भागे आरोपी | Crime News: Operator beaten up for refusing to accept fake notes | Patrika News
धमतरी

Crime News: नकली नोट से किया पेमेंट, विरोध करने पर संचालक को जमकर पीटा, फिर… कार से भागे आरोपी

Dhamtari Crime News: धमतरी आमा तालाब रोड स्थित डेली निड्स की दुकान में सामान खरीदी कर 50-50 रूपए का नकली नोट देने का मामला सामने आया है।

धमतरीFeb 21, 2025 / 12:23 pm

Khyati Parihar

Crime News: नकली नोट से किया पेमेंट, विरोध करने पर संचालक को जमकर पीटा, फिर... कार से भागे आरोपी
Crime News: धमतरी आमा तालाब रोड स्थित डेली निड्स की दुकान में सामान खरीदी कर 50-50 रूपए का नकली नोट देने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें

प्रार्थी विनायक ध्रुवंशी ने कोतवाली थाना में शिकायत की है कि उनके दुकान में 20 फरवरी को कुछ लोग सामान खरीदने पहुंचे। पेमेंट में 50-50 के तीन नकली नोट दिए। नोट में चिल्ड्रन बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ था। यह नकली था। जब विरोध किया तो एक अन्य युवक वहां आ गया और विवाद कर मारपीट करने लगा। आसपास भीड़ जमा होने पर दोनों कार क्रमांक-सीजी-05-एल-1266 से भाग गए।
यह भी पढ़ें

Bhilai Suicide Case: स्टेशन मास्टर ने घर में की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, परिजनों में छाया मातम

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। इधर कोतवाली थाना के एएसआई विरेन्द्र बैस ने बताया कि कुछ लोगों ने थाना में नकली नोट देकर सामान खरीदी करने की शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी किसी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।

Hindi News / Dhamtari / Crime News: नकली नोट से किया पेमेंट, विरोध करने पर संचालक को जमकर पीटा, फिर… कार से भागे आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो