Dhamatri Accident News: बुधवार को भी हुआ हादसा
इस क्षेत्र में जनपद कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्ट्रेट, कंपोजिट बिल्डिंग, जिला सत्र न्यायालय, लाइवलीहुड कालेज, एसपी कार्यालय,
रजिस्ट्रीय कार्यालय, सिंचाई कालोनी अधिकारियों के क्वार्टर, रूद्री थाना, एसपी-कलेक्टर सहित न्यायाधीशों के निवास भी इसी क्षेत्र में है। पिछले कुछ वर्षों में यहां वाहनों का दबाव बढ़ा है। लगातार हो रहे दुर्घटनाओं से यह क्षेत्र काफी डेंजर हो गया है।
पत्रिका ने बुधवार को इस रोड में पड़ताल की तो अंबेडकर चौक से रूद्री चौक तक 17 लाइट बंद थे। अंबेडकर चौक के 50 फीट दूर से ही अंधेरा शुरू हो जाता है। कई जगह 50 मीटर तक घुप अंधेरा था। कई
बिजली पोल में लाइट ही नहीं लगे हैं। जलजगार महोत्सव के समय कुछ पेड़ व खंभों में रंगीन एलईडी झालर लगाए गए हैं, जो सिर्फ सड़क किनारे का बोध करा रहे। शराब भट्ठी मोड़, पेट्रोल पंप, कर्मा माता चौक, जनपद के पास, जलविहार कालोनी मोड़, पॉलीटेक्निक कालेज के पास ज्यादा अंधेरा मिला।
चौड़ीकरण-डिवाइडर से मिलेगी राहत
क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि रूद्री रोड में ट्रैफिक दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया है।
चौड़ीकरण के बाद डिवाइडर निर्माण से ही राहत संभव है। पिछले पखवाड़े भर से लगातार हादसे हो रहे हैं। पूर्व में रूद्री रोड में फोरलेन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। मामला अब ठंडे बस्ते में है।
रूद्री रोड में पेट्रोल पंप से कलेक्ट्रेट बंगला तक ज्यादा हादसे हो रहे। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर रात में बाइक सवार ने ठेले को ठोकर मार दी थी। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। बुधवार दोपहर स्कूटी और बाइक आपस में भिड़ गई। हादसे में कांकेर निवासी बलराम साहू की मौत हो गई।
इसके पूर्व भी 10 दिनों में 13 हादसे हो चुके हैं। इनमें 7 से अधिक लोगों को चोट आई है। दो दिन पूर्व दो महिलाएं भी हादसे का शिकार हुई थी। अभी हम चुनाव कार्य में व्यस्त हैं। चुनाव के बाद देखते हैं। निगम क्षेत्र अंतर्गत जहां भी ऐसी समस्या है। उसे चेक कराकर सुधार कराएंगे।