scriptCG News: 2 साल से नहीं मिल रहा पेंशन! चक्कर काट रहे हितग्राही, रोज आ रही शिकायत.. | Pension not received 2 years! Beneficiaries rounds | Patrika News
धमतरी

CG News: 2 साल से नहीं मिल रहा पेंशन! चक्कर काट रहे हितग्राही, रोज आ रही शिकायत..

CG News: धमतरी जिले में ई-केवासीय कराने के बाद भी शहर के सैकड़ों हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल रहा है। कई बार आवेदन करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ।

धमतरीMar 21, 2025 / 10:22 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ई-केवासीय कराने के बाद भी शहर के सैकड़ों हितग्राहियों को पेंशन नहीं मिल रहा है। कई बार आवेदन करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ। ऐसे में हितग्राहियों को पेंशन शाखा का चक्कर काटना पड़ रहा है। सुंदरगंज वार्ड की महिला सीता बाई गुप्ता, श्याम बाई ध्रुव, गिरजा बाई ने बताया कि 70 बरस के उम्र के इस पड़ाव में जीविकोपार्जन के लिए पेंशन ही एक सहारा है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: 22 से वार्डाें में लगेगी शिविर

पिछले दो साल से पेंशन की राशि नहीं मिल रही। पेंशन शाखा में जांच कराने पर ई-केवायसी कराने के लिए कहा गया। बैंक में ईकेवायसी कराने के बाद भी पेंशन की राशि नहीं मिल रही, इसलिए उन्हें निगम के पेंशन शाखा और बैंकों का चक्कर काटना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पेंशन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
धमतरी नगर निगम क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 3213, सुखद सहारा पेंशन के 1445, विधवा पेंशन के 1765, वृद्धा पेेंशन के 3682, दिव्यांग पेंशन के 384 तथा नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 279 हितग्राही है। इस तरह शहर में करीब 11085 पेंशनधारी है। इनमें से करीब 9 हजार हितग्राहियों को डीबीटी से भुगतान किया जाता है। बता दें कि पेंशनरों को प्रतिमाह करीब 55 लाख रूपए की राशि जारी की जाती है।

रोज मिल रही 8 शिकायतें

नगर निगम की पेंशन शाखा में पेंशन की राशि नहीं आने को लेकर प्रतिदिन 8 शिकायतें प्राप्त हो रही है। कुछ पेंशनधारी ऐसे हैं, जिनके अलग-अलग बैंकों में दो खाते है। जांच के बाद ऐसे हितग्राहियों के खाते को ट्रेस कर बैंकों की जानकारी दी जा रही है। जबकि कुछ राष्ट्रीयकृत बैंक ऐसे हैं, जो दूसरे बैंक में मर्ज हो चुके हैं। डेढ़ साल बाद भी एनएसपी पोर्टल में आईएफएससी कोड को अपडेट नहीं किया जा सका है। यही वजह है कि पेंशन की राशि जारी करने में परेशानी हो रही है।
इधर लगातार मिल रही शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। आयुक्त ने पत्र जारी कर 22 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शहर के सभी 40 वार्डों में पेंशन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिविर लगाने का आदेश जारी किया है। 22 मार्च को हटकेशर और शीतलापारा वार्ड के लिए नागदेव मंदिर के पास कला मंच में शिविर लगेगा। 29 को लालबगीचा, सुभाष नगर और विवेकानंद वार्ड के लिए कांटा तालाब स्थित हमर क्लीनिक के पास शिविर लगाया जाएगा।
ई-केवायसी अपडेट नहीं होने सहित अन्य कारणों से कुछ पेंशनधारियों को पेंशन की राशि जारी नहीं होने की शिकायत मिली है। समस्या के निराकरण के लिए 22 मार्च से शहर के सभी 40 वार्डों में अलग-अलग दिन शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है। शिविर में पेंशनधारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। रामू रोहरा, महापौर नगर निगम धमतरी

Hindi News / Dhamtari / CG News: 2 साल से नहीं मिल रहा पेंशन! चक्कर काट रहे हितग्राही, रोज आ रही शिकायत..

ट्रेंडिंग वीडियो