PM Awas Yojana: आबादी पट्टा-बुनियादी सुविधा दिलाने महापौर से मिले
वार्डवासी सुकृति महिलांगे, दुर्गा महिलांगे, योगमाया चंदेल ने महापौर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वे लालबगीचा वार्ड में वर्षों से काबिज है, लेकिन आज तक आबादी पट्टा नहीं मिला है। पट्टा नहीं होने से
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसी तरह पीडी नाला के दूषित पानी की सही ढंग से निकासी नहीं होने से बारिश होने पर पानी घरों में घुस जाता है। इस वार्ड में डेयरी भी संचालित है। डेयरी के मवेशी खुलेआम घूमते रहते हैं।
बारिश में गोबर की गंदगी सड़क में फैल जाती है। इससे लोगाें को आवागमन में परेशानी हो रही है। वार्ड में शाम होते ही कुछ जगहों पर अंधेरा छा जाता है। असामाजिक तत्वों का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त बनाने की मांगी। इस अवसर पर सतबती नरवरंगे, सरस्वती, रूपा नागर्ची, अल्का खरे, गायत्री साहू, राखी चंदेल, संतोषी सोरी समेत वार्डवासी मौजूद थे।
आंगनबाड़ी भवन के लिए जगह दिलाने की मांग
वार्डवासी उर्मिला बाई, कामिन यादव, अनिता पाटिल, सोनकुंवर, गौरी महिलांगे, गंगा चंदेल ने बताया कि वार्ड में आंगनबाड़ी भवन की आवश्यकता है। भवन नहीं होने से
आंगनबाड़ी किराए के मकान में संचालित हो रहा है। पिछले कई साल से आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जगह दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। इधर वार्डवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद महापौर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।