कल देर रात नकाबपोश बदमाशों ने कार सवार परिवार के साथ लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही प्रभावितों के साथ मारपीट भी की। खरगोन से इंदौर जा रहे महाजन परिवार के साथ यह वारदात हुई।
करीब 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार
गुजरी बाईपास पर कार पंचर होने पर उन्होंने अपनी गाड़ी का टायर बदला ही था कि अचानक पांच नकाबपोश बदमाश आ धमके। लाठी पत्थर से लैस इन युवकों ने परिवार के पुरुषों और महिलाओं पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने की तीन चैन, सोने की चार चूड़ियां, चांदी का एक कड़ा, नगदी 3500 रुपए और पर्स सहित करीब 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए।
सबसे दुखद बात ये रही कि प्रभावित रेखा सचिन महाजन और निशि महाजन मदद के लिए राहगीरों को रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन कोई भी नहीं रुका। इधर घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस के रोड गश्त कर रहे मुनसिंह एवं ड्राइवर श्यामलाल मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी लगते ही धामनोद से कई समाजजन भी वहां आ गए।
वारदात के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण भी किया किया। वारदात में घायल हुए वल्लभ सुरेश चंद्र महाजन, सचिन सुरेश चंद महाजन और शारदा महाजन को धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया। लुटेरों ने वृद्ध महिला शारदा बाई के कान में पहनी हुई बाली निकालने के लिए खींच दी थी जिससे गंभीर चोटें होने से उन्हें रेफर कर दिया गया।
कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह
बता दें कि गणपति घाट क्षेत्र में पथराव की घटनाएं आए दिन हो रही थीं, जोकि कुछ समय पहले ही थमी हैं। पथराव वाले क्षेत्र के 3 किलोमीटर के नजदीक ही आरोपियों द्वारा इस व्यस्ततम राजमार्ग पर बेखौफ होकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इससे जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।