scriptएमपी में हाइवे पर सनसनीखेज लूट, प्रतिष्ठित व्यापारी और परिजनों से मारपीट कर ले गए 10 लाख के जेवर | Businessman beaten up on AB road in Dhar and robbed of Rs. 10 lakh | Patrika News
धार

एमपी में हाइवे पर सनसनीखेज लूट, प्रतिष्ठित व्यापारी और परिजनों से मारपीट कर ले गए 10 लाख के जेवर

Dhar Loot- मध्यप्रदेश में हाइवे पर लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। धार में एबी रोड पर खरगोन के व्यापारी परिवार के साथ यह घटना घटी।

धारJul 12, 2025 / 03:14 pm

deepak deewan

Businessman beaten up on AB road in Dhar and robbed of Rs. 10 lakh

Businessman beaten up on AB road in Dhar and robbed of Rs. 10 lakh- image patrika

Dhar Loot- मध्यप्रदेश में हाइवे पर लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। धार में एबी रोड पर खरगोन के व्यापारी परिवार के साथ यह घटना घटी। उनसे मारपीट कर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया। गुजरी के पास बीती रात की इस घटना में बदमाश कुछ नगदी सहित 10 लाख रुपए के जेवर लूट ले गए। धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित गुजरी बायपास पर वारदात के समय परिवार ने लोगों से मदद भी मांगी पर कोई आगे नहीं आया। पुलिस अब लुटेरों की तलाश में लगी है।
कल देर रात नकाबपोश बदमाशों ने कार सवार परिवार के साथ लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही प्रभावितों के साथ मारपीट भी की। खरगोन से इंदौर जा रहे महाजन परिवार के साथ यह वारदात हुई।
यह भी पढ़ें

मेरा मकान तोड़ा तो 20 साल में बीजेपी नेताओं ने जो मकान बनवाए उनको भी गिरवाऊंगा…बिफरे पूर्व विधायक

करीब 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार

गुजरी बाईपास पर कार पंचर होने पर उन्होंने अपनी गाड़ी का टायर बदला ही था कि अचानक पांच नकाबपोश बदमाश आ धमके। लाठी पत्थर से लैस इन युवकों ने परिवार के पुरुषों और महिलाओं पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने की तीन चैन, सोने की चार चूड़ियां, चांदी का एक कड़ा, नगदी 3500 रुपए और पर्स सहित करीब 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए।
सबसे दुखद बात ये रही कि प्रभावित रेखा सचिन महाजन और निशि महाजन मदद के लिए राहगीरों को रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन कोई भी नहीं रुका। इधर घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस के रोड गश्त कर रहे मुनसिंह एवं ड्राइवर श्यामलाल मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी लगते ही धामनोद से कई समाजजन भी वहां आ गए।
वारदात के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण भी किया किया। वारदात में घायल हुए वल्लभ सुरेश चंद्र महाजन, सचिन सुरेश चंद महाजन और शारदा महाजन को धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया। लुटेरों ने वृद्ध महिला शारदा बाई के कान में पहनी हुई बाली निकालने के लिए खींच दी थी जिससे गंभीर चोटें होने से उन्हें रेफर कर दिया गया।

कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह

बता दें कि गणपति घाट क्षेत्र में पथराव की घटनाएं आए दिन हो रही थीं, जोकि कुछ समय पहले ही थमी हैं। पथराव वाले क्षेत्र के 3 किलोमीटर के नजदीक ही आरोपियों द्वारा इस व्यस्ततम राजमार्ग पर बेखौफ होकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इससे जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Hindi News / Dhar / एमपी में हाइवे पर सनसनीखेज लूट, प्रतिष्ठित व्यापारी और परिजनों से मारपीट कर ले गए 10 लाख के जेवर

ट्रेंडिंग वीडियो