script1800 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, सीएम पूरा करेंगे 47 साल पुराना वादा | CM Mohan Yadav will fulfill 47 years old promise by laying the foundation stone of micro irrigation project of 1800 crore in dhar | Patrika News
धार

1800 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, सीएम पूरा करेंगे 47 साल पुराना वादा

micro irrigation project: मालवा अंचल को पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा 47 साल पहले एक वादा किया था। यह वादा था धार के खेतों तक नर्मदा का पानी पहुंचाना। सीएम मोहन यादव आज इसी वादे को पूरा करते हुए 1800 करोड़ की माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

धारApr 30, 2025 / 09:32 am

Akash Dewani

CM Mohan Yadav will fulfill 47 years old promise by laying the foundation stone of micro irrigation project of 1800 crore in dhar
micro irrigation project: मालवा अंचल में नर्मदा का पानी लाने के प्रयास तो सालों से किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है। हालांकि बुधवार को दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा उमबरन में धार माइक्रो सिंचाई परियोजना (micro irrigation project) का शिलान्यास करेंगे। इस योजना के तहत 183 गांवों के किसान लाभांवित होंगे। इसमें 55 हजार हेक्टेयर सिंचाई का दावा किया जा रहा है।

1978 में पीएम मोरारजी देसाई ने किया था वादा

वैसे यह योजना पूर्व में मांडू के नाम से बनी थी, लेकिन तकनीक संसाधनों की कमी और बजट के अभाव में स्वीकृत नहीं हो पाई। साल 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मुरारजी देसाई (Former PM Morarji Desai) ने इसकी घोषणा की थी। लंबे अरसे से मालवा के किसान नर्मदा का पानी लाने की मांग करते आ रहे हैं, यह सपना अब जाकार साकार होगा। योजना को स्वीकृत कराने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा और धार विधायक नीना वर्मा ने भी लगातार प्रयास किए।
यह भी पढ़े – मेट्रोपॉलिटन रीजन पर बड़ा अपडेट, भोपाल से लगे जिलों से ली जाएगी इतनी जमीन, बसेगी नई टाउनशिप

विधायक ने दी परियोजना की जानकारी

विधायक से जब पत्रिका ने पूछा कि योजना सिंचाई के हिसाब से तैयार हुई है. इसमें धार को पानी कैसे मिलेगा, तो इसके जवाब में विधायक ने कहा कि धार को बदनावर माइक्रो सिंचाई परियोजना से पानी देने का प्लान बन चुका है। इस योजना पर काम भी चल रहा है। जैसे ही योजना पूरी होगी, धार को उसके हिस्से का पानी मिलेगा। जरुरत पड़ी तो हम धार माइक्रो सिंचाई परियोजना से भी धार तक पानी लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि धार में नर्मदा का पानी पीने को मिलेगा और यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। सिंचाई परियोजना के माध्यम से तालाबों में पूरे साल पानी रहेगा और इससे भूमिगत जलस्तर बना रहेगा। इससे बोरिंग और ट्यूबवेल कभी बंद नहीं होंगे।

1800 करोड़ की योजना

धार माइको सिंचाई परियोजना का ड्राफ्ट एनवीडीए ने तैयार किया है। योजना की लागत 1800 करोड़ से अधिक है। इसमें धरमपुरी तहसील के पिपल्दागढ़ी से नर्मदा का पानी लिफ्ट कर धार और पीथमपुर क्षेत्र में लाया जाएगा। इसमें 33.5 किमी की अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली जाएगी।

Hindi News / Dhar / 1800 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, सीएम पूरा करेंगे 47 साल पुराना वादा

ट्रेंडिंग वीडियो