scriptजेई-कंप्यूटर ऑपरेटर 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news JE and Computer Operator Caught Red Handed Taking Bribe of 30 Thousand Major Action by Lokayukta | Patrika News
धार

जेई-कंप्यूटर ऑपरेटर 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले में जेई-कंप्यूटर ऑपरेटर तीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

धारMay 26, 2025 / 08:39 pm

Himanshu Singh

धार न्यूज

धार में जेई-कंप्यूटर ऑपरेटर 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के धार जिले से सामने आया है। जहां बिजली चोरी के मामले में राशि कम करने की एवज में रिश्वत ली गई।
दरअसल, शिकायतकर्ता अनिल पाटीदार के घर में 18 मई को लाइट गोल हो गई तो उन्होंने सिंघाना कार्यालय में किया। फोन नहीं लगने के कारण दूसरी जगह से केबल जोड़कर बिजली चालू कर ली। अगले दिन बिजली कंपनी के जेआई अनिल वास्केल और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर 60 हजार रुपए का चालान काट दिया।
इसको लेकर आवेदक 21 मई को मीटर रीडर वासुदेव से मिला और चालान की राशि कम कराने के लिए बातचीत की। इसके बाद जेआई द्वारा चालानी कार्रवाई नहीं करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी।
mp news

30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए जेई अनिल वास्केल और कंप्यूटर ऑपरेटर गणेश इस्के को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मीटर रीडर वासुदेव की तलाश में लोकायुक्त की जुटी हुई है। तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 एवं धारा बीएनएस 61 (2) के तहत कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Dhar / जेई-कंप्यूटर ऑपरेटर 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो