scriptबाइक सवार मामा-भांजे को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत | A car hit a bike riding uncle and nephew, both died | Patrika News
धौलपुर

बाइक सवार मामा-भांजे को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

भरतपुर जिले में गहनोली मोड थानांतर्गत भरतपुर रोड स्थित एनएच 123 पर बने बरपीपर मोड के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें घायल बाइक सवार मामा-भांजे की इलाज के दौरान जिला आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई।

धौलपुरMay 06, 2025 / 07:18 pm

Naresh

बाइक सवार मामा-भांजे को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत A car hit a bike riding uncle and nephew, both died
– भरतपुर जिले में गहनोली मोड थाने के बरपीपर मोड के पास की घटना

– मृतक भांजा सैंपऊ के गांव खपरैल और मामा सैंया थाना क्षेत्र निवासी

dholpur, सैंपऊ. भरतपुर जिले में गहनोली मोड थानांतर्गत भरतपुर रोड स्थित एनएच 123 पर बने बरपीपर मोड के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें घायल बाइक सवार मामा-भांजे की इलाज के दौरान जिला आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया। दोनों मृतकों का आरबीएम भरतपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।

संबंधित खबरें

एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार धौलपुर जिले के सैंपऊ थाने के खपरैल गांव निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र डब्बू कुशवाह अपनी ससुराल चौबे का नगला में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मामा सुरेश पुत्र सुखराम कुशवाह निवासी गडूआ का नगला तेहरा सैंया जिला आगरा के साथ घर लौट रहा था। तभी बाइक सवार दोनों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिस पर दोनों को भरतपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। उसके बाद जैसे ही दोनों के शव गांव में पहुंचे तो गांव में चीख पुकार मच गई।
जोरदार टक्कर से झांडिय़ों में जा गिरे दोनों

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार की टक्कर से बाइक उछल कर सडक़ से पार झाडिय़ों में जा गिरी। साथ ही दोनों सवार मामा भांजे भी उछल कर गिरने से से बाद में मौत हो गई। बताया गया है कि वीरेंद्र 5 संतान का पिता था। उसकी मौत के बाद तीन बेटा और दो बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। सुरेश अविवाहित था। घटना की सूचना मिलते ही लोगों में शौक की लहर दौड़ गई।

Hindi News / Dholpur / बाइक सवार मामा-भांजे को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो