scriptदूल्हे के पिता से बाइक सवार छीन ले गए लाखों के जेवरात | Bike riders snatched away jewellery worth lakhs from the groom's father | Patrika News
धौलपुर

दूल्हे के पिता से बाइक सवार छीन ले गए लाखों के जेवरात

शहर में सैंपऊ रोड पर सोमवार रात बाइक सवार दो अज्ञात जने एक व्यक्ति से सोने-चांदी आभूषण भरा बैग छीन कर भाग गए। अचानक हुई घटना से शादी समारोह में हडक़ंप मच गया।

धौलपुरMay 06, 2025 / 06:42 pm

Naresh

दूल्हे के पिता से बाइक सवार छीन ले गए लाखों के जेवरात Bike riders snatched away jewellery worth lakhs from the groom's father
– शहर में सैंपऊ रोड की घटना

धौलपुर. शहर में सैंपऊ रोड पर सोमवार रात बाइक सवार दो अज्ञात जने एक व्यक्ति से सोने-चांदी आभूषण भरा बैग छीन कर भाग गए। अचानक हुई घटना से शादी समारोह में हडक़ंप मच गया। सूचना पर कोतवाली और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात जनों का कोई सुराग नहीं लगा। अज्ञात जने बैग दूल्हे के पिता से छीन कर ले गए।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा खुर्द से धौलपुर बारात आई हुई थी। बताया जा रहा है कि सैंपऊ रोड पर बारात एक मैरिज होम में ठहरी थी और यहां बारात निकासी कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि गिर्राज पुत्र बाल मुकुंद जेवरात रखा बैग लेकर मैरिज होम के बाहर आए हुए थे। इस बीच पीछे से चेहरा ढके दो बाइक सवार आए और बैग छीन कर भाग गए। उन्होंने शोर मचाया लेकिन वह इस बीच भाग निकले। घटना से बाराती और परिजन एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। जिस पर कोतवाली और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गिर्राज से जानकारी ली। गिर्राज के पुत्र की शादी थी। बता दें कि जहां पर घटना हुई इसी रोड पर पुलिस लाइन है और आगे की तरफ पचगांव चौकी भी है। लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

Hindi News / Dholpur / दूल्हे के पिता से बाइक सवार छीन ले गए लाखों के जेवरात

ट्रेंडिंग वीडियो