अनियंत्रित ट्रक बाइक सवारों पर पलटा, एक युवक की मौत धौलपुर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ११बी पर २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के पास मंगलवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। हाइवे पर सामान भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर साइड से चल रहे बाइक सवार दो जनों पर पलट गया। हादसे में दोनों युवक ने नीचे दब गए। बाइक का पेट्रोल रिसने से आग गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। ट्रक को क्रेन से उठवा कर दबे बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक जने को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर किया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और दबे लोगों को निकलवाने में खुद मदद की और बाद में हाइवे से सामान हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार बाड़ी की तरफ से हौजरी व ऑटो पार्ट्स के सामान लदा ट्रक धौलपुर की तरफ आ रहा था। शहर में २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर रफ्तार के साथ बगल से चल रहे दो बाइक सवारों पर जा पलटा। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हाइड्रा के्रन की मदद से ट्रक को उठवा कर दबे बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने अरविंद निवासी भोगीराम कॉलोनी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा युवक विजय सिंह उर्फ करुआ गंभीर घायल होने पर उसे रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवाया है।
बचो लो हमें…बेबस देखते रहे लोग हादसे के दौरान ट्रक और बाइक घसीटने से निकले पेट्रोल से आग लग गई। जिससे दोनों युवक भी झुलस गए। ट्रक के नीचे दबने से लोग लोगों को बचा की गुहार लगा रहे थे लेकिन आसपास खड़े लोग बेबस थे। वह बाइक सवारों को दिलासा दे रहे थे, के्रन आ रही है, तुम हिम्मत मत हारो। बाद में हाइड्रा के्रन के पहुंचने पर ट्रक को उठवा कर दोनों युवकों को निकलवा कर अस्पताल भिजवाया। जहां अरविंद नामक युवक को मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने में की मदद हादसे के दौरान ट्रक और बाइक के घसीटने से बाइक की टंकी से निकले पेट्रोल से तुरंत आग गई। आग देख आसपास के लोग घबरा गए। जिस पर कुछ लोग घरों से बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। बाद में पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में दोनों युवक भी झुलस गए थे।
ट्रक का सामान ले गए लोग ट्रक पलटने से उसमें लदा सामान बाहर सडक़ पर बिखर गया। जिस पर कुछ लोग उसमें से सामान उठाकर ले गए। ट्रक में हौजरी व ऑटो पाटर््स का सामान लदा हुआ था। ट्रक पलटने से हाइवे पर एक तरफ यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया। हालांकि, बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने दूसरी लेन का भी यातायात को रोक दिया था। ट्रक को हटवाने के बाद यातायात को सुचारू किया गया।