scriptराष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्सों को सुधारें, लोगों के जीवन का मामला | dholpur | Patrika News
धौलपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्सों को सुधारें, लोगों के जीवन का मामला

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉर्टस के मामले में उदासीनता न बरतें, यह लोगों के जीवन का मामला है। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

धौलपुरFeb 26, 2025 / 10:47 pm

rohit sharma

धौलपुर. बैठक लेते जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी।

धौलपुर. जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉर्टस के मामले में उदासीनता न बरतें, यह लोगों के जीवन का मामला है। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सडक़ सुरक्षा के लिए दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आई-रैड के डेटा को अध्ययन कर दुर्घटना निरोधात्मक कार्यवाही करें। सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों और इसे रोकने के उपायों के संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्भावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाना सुनिश्चित करें एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनएचएआई पेट्रालिंग कर निराश्रित पशुओं को हाइवे से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करे। उन्होंने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट, घुमावदार सडक़ तथा ब्लाइंड स्पॉट से पूर्व साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को डग्गेमार वाहनों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री निधि बी टी ने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय में सडक़ सुरक्षा के लिए दिए गए कार्य को पूरा करें जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर सामंजस्य एवं रणनीति बनाकर यातायात प्रबन्धन में सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाइवे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अनियंत्रित ट्रक बाइक सवारों पर पलटा, एक युवक की मौत

धौलपुर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ११बी पर २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के पास मंगलवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। हाइवे पर सामान भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर साइड से चल रहे बाइक सवार दो जनों पर पलट गया। हादसे में दोनों युवक ने नीचे दब गए। बाइक का पेट्रोल रिसने से आग गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। ट्रक को क्रेन से उठवा कर दबे बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक जने को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर किया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और दबे लोगों को निकलवाने में खुद मदद की और बाद में हाइवे से सामान हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार बाड़ी की तरफ से हौजरी व ऑटो पार्ट्स के सामान लदा ट्रक धौलपुर की तरफ आ रहा था। शहर में २२० केवी विद्युत स्टेशन स्थित मधुवन कॉलोनी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर रफ्तार के साथ बगल से चल रहे दो बाइक सवारों पर जा पलटा। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हाइड्रा के्रन की मदद से ट्रक को उठवा कर दबे बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने अरविंद निवासी भोगीराम कॉलोनी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा युवक विजय सिंह उर्फ करुआ गंभीर घायल होने पर उसे रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवाया है।
बचो लो हमें…बेबस देखते रहे लोग

हादसे के दौरान ट्रक और बाइक घसीटने से निकले पेट्रोल से आग लग गई। जिससे दोनों युवक भी झुलस गए। ट्रक के नीचे दबने से लोग लोगों को बचा की गुहार लगा रहे थे लेकिन आसपास खड़े लोग बेबस थे। वह बाइक सवारों को दिलासा दे रहे थे, के्रन आ रही है, तुम हिम्मत मत हारो। बाद में हाइड्रा के्रन के पहुंचने पर ट्रक को उठवा कर दोनों युवकों को निकलवा कर अस्पताल भिजवाया। जहां अरविंद नामक युवक को मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने में की मदद

हादसे के दौरान ट्रक और बाइक के घसीटने से बाइक की टंकी से निकले पेट्रोल से तुरंत आग गई। आग देख आसपास के लोग घबरा गए। जिस पर कुछ लोग घरों से बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। बाद में पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में दोनों युवक भी झुलस गए थे।
ट्रक का सामान ले गए लोग

ट्रक पलटने से उसमें लदा सामान बाहर सडक़ पर बिखर गया। जिस पर कुछ लोग उसमें से सामान उठाकर ले गए। ट्रक में हौजरी व ऑटो पाटर््स का सामान लदा हुआ था। ट्रक पलटने से हाइवे पर एक तरफ यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया। हालांकि, बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने दूसरी लेन का भी यातायात को रोक दिया था। ट्रक को हटवाने के बाद यातायात को सुचारू किया गया।

Hindi News / Dholpur / राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्सों को सुधारें, लोगों के जीवन का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो