scriptअपहरण कर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार | Minor kidnapped and gang-raped | Patrika News
धौलपुर

अपहरण कर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

सोलह साल की नाबालिग लडक़ी के साथ गांव के तीन लडक़ों के अपहरण कर धौलपुर शहर ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीडि़ता के पिता ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

धौलपुरFeb 09, 2025 / 06:35 pm

Naresh

अपहरण कर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार Kidnapping and gang rape of minor
– आरोपित युवक नाबालिग को टैम्पो से लेकर आए थे धौलपुर

dholpur, मनियां थाना इलाके में सोलह साल की नाबालिग लडक़ी के साथ गांव के तीन लडक़ों के अपहरण कर धौलपुर शहर ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीडि़ता के पिता ने नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने सामूहिक बलात्कार का अभियोग पंजीबद्ध कराया है। रिपोर्ट में आरोप है कि गांव के तीन युवक 23 जनवरी को उसकी 16 साल की पुत्री को अपने साथ टेंपो में बिठाकर धौलपुर ले गए थे। आरोपियों ने एक मकान में ले जाकर बारी-बारी से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुत्री घर पहुंची लेकिन लोक लाज के भय की वजह से उसने परिजनों को नहीं बताया। बेटी की मनोदशा देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने बेटी से पूछा तो सामूहिक हैवानियत की घटना की सामने आई। जिस पर पिता बेटी को साथ लेकर मनिया थाने में नामजद तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। सीओ शर्मा ने बताया आरोपियों को मुकदमा में नामजद कर लिया है। पीडि़ता का बोर्ड ने मेडिकल कराया है। पुलिस ने पीडि़ता के पर्चा बयान लिए हैं। उधर, घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।

Hindi News / Dholpur / अपहरण कर नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो