scriptमहात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के कुछ स्कूल हिंदी मीडियम में होंगे कन्वर्ट! | Some Mahatma Gandhi English Medium schools will be converted to Hindi Medium! | Patrika News
धौलपुर

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के कुछ स्कूल हिंदी मीडियम में होंगे कन्वर्ट!

शिक्षा विभाग ने राज्य के अनुमानित 954 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सात मई से आवेदन प्रारंभ करने की प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। जानकार मान रहे हैं कि सरकार इन स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने जा रही है। इसमें से धौलपुर का कौन सा स्कूल होगा यह लिस्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

धौलपुरMay 08, 2025 / 06:37 pm

Naresh

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के कुछ स्कूल हिंदी मीडियम में होंगे कन्वर्ट! Some Mahatma Gandhi English Medium schools will be converted to Hindi Medium!
-शिक्षा विभाग ने राज्य के लगभग 954 स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया रोकी

-शिक्षा विभाग की आज होने वाली बैठक के बाद छंटेंगे बादल

धौलपुर. शिक्षा विभाग ने राज्य के अनुमानित 954 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सात मई से आवेदन प्रारंभ करने की प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। जानकार मान रहे हैं कि सरकार इन स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने जा रही है। इसमें से धौलपुर का कौन सा स्कूल होगा यह लिस्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
गत 2 मई को ही शिक्षा विभाग ने आदेश पारित करते हुए जिले के 60 और राज्य भर के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सात मई से आवेदन प्रारंभ करने की सूचना जारी की थी। इस दौरान आवेदन 15 जून तक किए जाने थे साथ ही 17 जून को लॉटरी निकाली जानी थी, लेकिन बुधवार को शासन एक और आदेश पारित करते हुए राज्य के लगभग 954 महात्मा गांधी स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया पर रोक अगले आदेश तक लगा दी है। माना जा रहा है सरकार ऐसे स्कूलों में आवेदन पर रोक लगाई है जहां अव्यवस्थाओं के साथ नामांकन कम हैं। माना जा रहा है कि सरकार इन स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने जा रही है।
बच्चों और शिक्षकों को मिलेगा विकल्प

राज्य सरकार ने अभी आवेदन प्रक्रिया रोकने वाले स्कूलों की लिस्ट जारी नहीं की है। क्योंकि आज मुख्यमंत्री आवास पर बैठक का आयोजन होगा। माना जा रहा है कि अगर इन स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट किया जाता है तो यहां अध्ययनरत बच्चों को हिन्दी या अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करने का विकल्प दिया जाएगा। अगर बच्चा अंग्रेजी मीडियम में पढऩा चाहेगा तो बच्चों को पास के ही अन्य महात्मा गांधी स्कूल का चयन कर सकते हैं साथ ही ऐसे बच्चों को बिना लॉटरी के ही एडमिशन दिया जाएगा। वहीं जानकारी मिली है कि ऑनलाइनफार्म भरते समय ऐसे स्कूलों का विकल्प नहीं मिलेगा जिनमें आवेदन रोक दिए गए हैं। बच्चों को जहां दूसरे स्कूलों का विकल्प दिया जा सकता है तो वहीं शिक्षकों को भी दूसरे स्कूल का विकल्प मिल सकता है। माना जा रहा है कि चयनित इंग्लिश मीडियम के टीचरों को भी अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूल में काउंसलिंग के जरिए दूसरे स्कूल का विकल्प दिया जा सकता है।
अन्य स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

जिन स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया रोक दी गई है उसके उलट जहां आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है वहां पहले आदेश के तहत ही प्रक्रिया प्रारंभ रहेगी। स्कूलों में सात मई से आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं जो 15 जून तक किए जाएंगे साथ ही 17 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का सेशन भी एक जुलाई से ही प्रारंभ किया जाएगा।
महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम के कुछ स्कूलों में आवेदन पर रोक लगा दी गई है। बच्चो और शिक्षकों का क्या होगा गाइडलाइन आने के बाद ही पता चलेगा।

-सुक्खो देवी रावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

Hindi News / Dholpur / महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के कुछ स्कूल हिंदी मीडियम में होंगे कन्वर्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो