scriptBig causes of bad cholesterol: शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कैसे रोके , जानिए 4 आसान उपाय | 4 easy tips to Control bad Cholesterol Naturally | Patrika News
रोग और उपचार

Big causes of bad cholesterol: शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कैसे रोके , जानिए 4 आसान उपाय

Reasons of bad cholesterol accumulates in body : कुछ खराब लाइफ स्टाइल गंदे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं। अगर इन चार चीजों को अपनी लाइफ में शामिल कर लिया जाए तो बेड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोका जा सकता है।

भारतFeb 10, 2025 / 10:11 am

Manoj Kumar

causes of bad cholesterol

causes of bad cholesterol

Bad Cholesterol : कोलेस्ट्रॉल का ज्यादा होना आपके ब्लड प्रेशर से लेकर दिल तक के लिए खतरा पैदा कर सकता है। स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण के लिए शरीर कोन अच्छे कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है, लेकिन जब शरीर में LDL या बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है तो ये नसों में फैट जमा होने लगता है और ये ब्लड सर्कुलेशन में रूकावट पैदा करता है। ब्लड गाढ़ा हो जाता है तो इससे थक्का बनने का भी खतरा हेाता है। इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक हो सकता है।

तो चलिए जानें कि वो कौन से कारण है जो बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह हैं Causes of bad cholesterol

खराब लाइफस्टाइल : Bad Cholesterol

अधिक शराब का सेवन, धूम्रपान और तनाव आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा सकते हैं। इनकी वजह से आपके दिल पर दबाव बढ़ता है और चिंता पैदा होती है। जंक फूड को कम करना, शराब और धूम्रपान से बचना, आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता है।

फाइबर और विटामिन की जगह अनहेल्दी चीजें खाना

रेड मीट, डेयरी और चीनी जैसे अत्यधिक वसा वाली चीजें खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है क्योंकि यह चीजें आपके लीवर में फैट जमा करती हैं। आपको अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के लिए अपने खाने में विटामिन और फाइबर वाली चीजें शामिल करनी चाहिए। इनमें बीज, नट्स, पत्तेदार सब्जियां और साबुत अनाज आदि शामिल हैं।

पैक्ड फूड का अधिक सेवन

Excessive consumption of packed food
Bad Cholestero : Excessive consumption of packed food
फ्रोजन हो या रेडी-टू-कुक, इस तरह के खाद्य पदार्थ सेहत के लिए खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इनके सेवन से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है। हमेशा ताजे खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

एक्सरसाइज से बचना

एक्सरसाइज की कमी से शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा सकता है, यह फैट आपके लीवर में जमा हो सकता है और आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है। नियमित व्यायाम से आपका वजन और कोलेस्ट्रॉल दोनों कंट्रोल में रह सकते हैं।

कैसे करें कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल? How to control cholesterol?

हरी सब्जियां और फाइबर युक्त भोजन खाएं।
दिनभर हाइड्रेटेड रहें और ज्यादा पानी पिएं।
मानसिक तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन करें।
नियमित हेल्थ चेकअप करवाएं।
रोज़ाना कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज करें।
वॉकिंग, योग और साइकलिंग को अपने रूटीन में शामिल करें।
सफेद चीनी की जगह गुड़ या शहद का इस्तेमाल करें।
साबुत अनाज और फाइबर युक्त चीजें खाएं।
धूम्रपान और शराब से पूरी तरह दूरी बनाएं।
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और तनाव से बचें।
डीप फ्राइड और पैकेज्ड फूड को खाने से बचें।
घर का बना हेल्दी और संतुलित भोजन खाएं।

Watch Video : शरीर में कोलेस्ट्रॉल का क्या है काम ? बढ़ जाने पर जा सकती है जान, जाने इसके लक्षण

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / Big causes of bad cholesterol: शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कैसे रोके , जानिए 4 आसान उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो