Food Security Scheme Update : राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहत, गिव अप अभियान की अंतिम डेट बढ़ी
Food Security Scheme Update : राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहत। खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र परिवारों का स्वेच्छा से नाम हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की अंतिम तिथि बढा दी गई है। जानें नई डेट।
Food Security Scheme Update : राजस्थान में गिवअप अभियान का 30 अप्रैल को अंतिम दिन था। पर अब राजस्थान की जनता के लिए बड़ी राहतभरी खबर है। जिन अपात्र लाभार्थियों का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में दर्ज है उनका नाम हटाने की अंतिम डेट सरकार ने बढ़ा दी है। खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र परिवारों का स्वेच्छा से नाम हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की अंतिम तिथि 31 मई तक बढा दी है।
अब तक 5176 नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में 2822 परिवारों के 10813 सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा से हटवाया है। साथ ही 26 जनवरी 2025 से अब तक 5176 नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा है।
नाम नहीं हटवाने पर अपात्र परिवारों पर होगी कार्रवाई
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ऐसे परिवार, जिसमें परिवार के सदस्य आयकर दाता है और परिवार का सदस्य सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्था में कर्मचारी, परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक है। परिवार में व्यक्तिगत उपयोग के लिए चार पहिया वाहन है, वे खाद्य सुरक्षा योजना के लिए अपात्र है। ऐसे परिवारों अब 31 मई 2025 तक अपने नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवा सकेंगे। नाम नहीं हटवाने पर अपात्र परिवारों पर कार्रवाई होगी।
1 जून के बाद जो भी पकड़ में आएंगे उन्हें देनी पड़ेगी भारी पेनल्टी
विभाग ने पहले ही चेताया है कि 31 मई तक अगर नाम हटाया लिया तो उनसे किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं वसूली जाएगी। पर 1 जून के बाद जो भी पकड़ में आएंगे तो उन्हें भारी पेनल्टी देनी पड़ेगी। राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत फिलहाल 4 करोड़ 46 लाख लोगों को पात्र मानते हुए मुफ्त गेहूं वितरित किया जा रहा है। 21 अप्रेल तक प्रदेश में 17.63 लाख से अधिक व्यक्तियों ने गिव अप किया है।