बीएड-बीएसटीसी स्टूडेंट लेंगे परीक्षा
विद्यार्थियों के निष्पक्ष आंकलन के लिए दोनों स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षा से अलग रखा जाएगा। डाइट के निर्देशन में परीक्षा एफआइ (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) के रूप में बीएड व बीएसटीसी के स्टूडेंट लेंगे। इसके लिए हर स्कूल में चार-चार एफआइ नियुक्त होंगे। उन्हें संबंधित विद्यालय द्वारा चार कक्षा-कक्ष उपलब्ध करवाए जाएंगे।इन विद्यार्थियों की होगी परीक्षा
स्टूडेंट असेसमेंट के लिए पीएमश्री व अन्य सरकारी स्कूलों की कक्षा तीन, छह, नौ व 11 के 10-10 विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा। ये चयन परीक्षा के दिन ही रेंडमली होगा। आरएससीईआरटी ने प्रदेश में करीब 30 हजार विद्यार्थियों के आंकलन का लक्ष्य तय किया है।महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर मदन दिलावर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
परीक्षा आंकलन का ये है उद्देश्य
1- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों का शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धि का पता लगाना।2- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों के मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता का पता लगाना।
3- पीएमश्री व राजकीय विद्यालयों की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन।
4- पीएमश्री आकलन के आधार पर अन्य विद्यालयों के लिए सुझाव प्रस्तुत करना।
ललित श्रीमाल की मृत्यु से डूंगरपुर में शोक की लहर, विषैले सांपों और अज्ञात शवों से था उनका गहरा रिश्ता
अधिकारी ने कहा…
परीक्षा आयोजन से जुड़ी तैयारियां कर ली गई है। इससे विद्यालयों के शैक्षिक स्तर का भी आंकलन होगा। अध्ययन में और अधिक गुणवत्ता स्थापित होगी।नवीन प्रकाश जैन, सीडीईओ, डूंगरपुर