स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ग्रामीण जब सुबह खेतों में काम करने पहुंचे तो उन्हें अधजली हालत में एक शव दिखाई दिया। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक सोमा रोत पिछले कई सालों से अपने परिवार से अलग रह रहा था। वह गांव की ही एक महिला के साथ रिश्ते में था और उसी के पीहर में रहता था। अचानक इस तरह उसकी मौत और शव का अधजली हालत में मिलना कई सवाल खड़े करता है।
मृतक के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का पारिवारिक जीवन से अलग रहना गांव में चर्चा का विषय था। अब जब उनका शव इस हालत में मिला है, तो यह संदेह पैदा होता है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।
वरदा थाना प्रभारी सुनील चावला ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और जान.पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद से पूरे गांव में डर और चिंता का माहौल है।