scriptRajasthan News : सरकारी स्कूलों को अगले माह मिलेंगे उप प्राचार्य, पदस्थापन आदेश जारी | Rajasthan Government Schools Get Vice Principals Next Month Posting Orders issued | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan News : सरकारी स्कूलों को अगले माह मिलेंगे उप प्राचार्य, पदस्थापन आदेश जारी

Rajasthan News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के विभिन्न राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 12 अप्रेल तक 29 उप प्राचार्य मिलेंगे।

डूंगरपुरMar 27, 2025 / 03:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government Schools Get Vice Principals Next Month Posting Orders issued
Rajasthan News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के विभिन्न राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 12 अप्रेल तक 29 उपप्राचार्य मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने उपप्राचार्यो के पदस्थापन आदेश जारी किए। इस सूची से 2784 उपप्राचार्यो का पदस्थापन का इंतजार समाप्त हुआ।

यथावत कार्यग्रहण करने के निर्देश

उपप्राचार्य एवं समकक्ष पदों पर गठित विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा उपप्राचार्य की विभिन्न वर्षो की डीपीसी में चयनित सभी कार्मिकों के अपने वर्तमान पद को अस्थायी रूप से यथा आवश्यकता अनुसार क्रमोन्नत मानते हुए यथावत कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए थे। सूची में सभी कार्मिकों को अपने नवीन पदस्थापन के स्थान पर 12 अप्रेल 2025 तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से कार्यमुक्त/कार्यग्रहण करना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ राजस्थान की मुख्य परीक्षा संपादन के लिए नियुक्त कार्मिकों को उक्त परीक्षा समाप्ति पश्चात कार्यमुक्त होना है।
यह भी पढ़ें

RSSB News : राजस्थान में नौकरी तो सरकारी ही चाहिए, चालक-चपरासी की भी चलेगी, जानें क्या है माजरा

जिले के विद्यालयों को मिलेंगे उपप्राचार्य

डूंगरपुर जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सेमलिया घाटा, राउमावि उपरगांव, बरबोदनिया, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आसपुर, महात्मा गांधी विद्यालय चितरी नवीन, राउमावि दोवड़ा, पाड़वा, टामटिया, खड़लई, रोहनवाड़ा, भेमई, रणोली, विराट, गामड़ी देवकी, कसारिया, भेवड़ी, साकरसी, पिपलादा, नोकना, गलियाकोट ओल्ड़, गड़पट्टापीठ, ड़ेचा, पीएमश्री राउमावि चितरी, राबाउमावि गलियाकोट, राउमावि हीराता, राउमावि ओड़ाबड़ा, राउमावि पाल कोलखंड़ा , राउमावि ओड़वाड़िया, राउमावि आसपुर शामिल हैं।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan News : सरकारी स्कूलों को अगले माह मिलेंगे उप प्राचार्य, पदस्थापन आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो