BPSC TRE 4.0: TRE 3.0 के सीटों को भी जोड़ा जाएगा
रिपोर्ट की मानें तो शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2026 तक सभी रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। TRE 4.0 के अंतर्गत टीआरई 3(TRE 3.0) में खाली रह गए करीब 22 हजार पदों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी, परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी और परिणाम सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
BPSC पेपर होगा अधिक कठिन, भाषा पर विशेष जोर
मीडिया रिपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार, इस बार की परीक्षा पहले की तुलना में अधिक कठिन होगी। विशेष रूप से भाषा संबंधित प्रश्नपत्र पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि हाल में नियुक्त कुछ शिक्षकों में भाषा लेखन संबंधी गलतियां सामने आई हैं, जैसे “कृपया” की जगह “कृप्या” और “असमर्थ” की जगह “असर्मथ” लिखा जाना। इसी को देखते हुए परीक्षा और बेहतर ढंग से कराने की तैयारी आयोग कर रहा है।BPSC TRE 4 Exam: किस विषय में होंगी सबसे ज्यादा भर्तियां?
गणित, विज्ञान, कंप्यूटर और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की बहाली सबसे अधिक संख्या में होगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर 120 से 200 छात्रों पर कम से कम 5 शिक्षक मौजूद हों। साथ ही 28,000 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित करने की योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी।BPSC TRE 4.0: परीक्षा का पैटर्न
टीआरई 4 की परीक्षा को दो हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें भाग 1 में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की समझ और लेखन क्षमता की जांच होगी तो भाग 2 में विषय आधारित प्रश्न जैसे गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, और बाल विकास होंगे।अब तक की नियुक्तियां(आंकड़ों में)
कुल स्कूल: 81,000इन स्कूलों में कुल शिक्षक कार्यरत: 5,65,427
टीआरई 2: 94,833
टीआरई 3: 51,389
प्रधानाध्यापक नियुक्ति: 42,918
सक्षमता परीक्षा 1: 1,87,818
सक्षमता परीक्षा 2: 66,143 यह खबर भी पढ़ें:- Job Interview से खौफ खाते हैं 80 फीसदी फ्रेशर्स, इंटरव्यू के लिए तैयार नहीं 68% लोग