दिग्गज अभिनेता के निधन से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई मशहूर अभिनेता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, सुष्मिता सेन, सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, दीपशिखा नागपाल समेत कई कलाकारों के नाम शामिल हैं।
दीपशिखा नागपाल
मुकुल देव और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। एक्टर के निधन पर अभिनेत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इंस्टाग्राम पर RIP लिखते हुए उन्होंने एक्टर के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए दुखी मन से कहा कि मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, उम्मीद है कि वे फोन उठाएंगे।’
अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन ने मुकुल देव को याद करते हुए उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, “अब तक यकीन नहीं हो रहा मुकुल। ये सब कुछ बहुत जल्दी और अचानक हो गया। तुम हमेशा मुश्किल समय को आसान बना देते थे। ओम शांति।” बता दें अजय ने मुकुल के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार में काम किया था।
नील नितिन मुकेश
नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना जताते हुए लिखा, “मुकुल के इस तरह जल्दी चले जाने की खबर ने दुखी कर दिया है। वह एक शानदार कलाकार और बहुत अच्छे इंसान थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान इस कठिन समय में शक्ति दें। ओम शांति।” दुखद: सलमान खान के साथ काम कर चुके फेमस एक्टर का निधन, फैंस दे रहे श्रद्धांजलि सोनू सूद
सोनू सूद ने भी पोस्ट में लिखा, “रिप मुकुल भाई। आप वाकई एक रत्न थे। आपकी याद हमेशा बनी रहेगी। राहुल देव भाई, आप मजबूत बने रहें।”
अरशद वारसी
अरशद वारसी, जो मुकुल के साथ फिल्म मेरे दो अनमोल रतन में नजर आए थे, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “मुकुल के जाने की खबर से दिल टूट गया है। वह मेरे दोस्त, को-स्टार और बेहद प्यारे इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” सुष्मिता सेन, जिन्होंने मुकुल के साथ दस्तक में काम किया था, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुकुल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस।”
बड़े भाई राहुल देव ने अंतिम संस्कार की दी जानकारी
इस दुखद क्षण में राहुल देव, जो मुकुल के बड़े भाई हैं, ने उनके निधन की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया: “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में बेटी सिया देव हैं। बहन रश्मि कौशल, मैं (राहुल देव), और भतीजा सिद्धांत देव उन्हें बेहद याद करेंगे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम 5 बजे होगा।” यह क्षति न केवल परिवार, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक अपूरणीय नुकसान है।