BHU Vacancy 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 199 पद भरे जाएंगे। जिनमें 80 पद सामान्य वर्ग के लिए, 20 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए , 28 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 13 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, 50 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए और 8 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
BHU Clerk Recruitment: जान लें आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा, स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन तीन चरणों को पास कर लेगा वो इस पद के लिए योग्य होगा। उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष तय किया गया है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 33 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 से 35 वर्ष आयु सीमा है।
BHU Recruitment 2025: इतनी मिलेगी सैलरी
जूनियर क्लर्क के पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-2 के अनुसार ₹19,900 से ₹63,200 तक का मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन के लिए लगने वाले शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं होगा।