Bihar CHO Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) या जीएनएम डिग्री होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार ने बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ CCH कोर्स पूरा किया है, तब भी वे इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। आयु सीमा की बात करें तो, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।Bihar CHO Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन
यह भर्ती पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है। जबकि महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपया रहेगा।CHO Vacancy: रिक्तियों का वर्गवार डिटेल
अनारक्षित (UR): 979 पदआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 245 पद
अनुसूचित जाति (SC): 1243 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 55 पद
अति पिछड़ा वर्ग (EBC): 1170 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 640 पद
महिला पिछड़ा वर्ग (WBC): 168 पद