scriptCBSE Result 2025: रिजल्ट जारी करने से पहले CBSE ने जारी किया DigiLocker कोड, इस तरह देख सकेत हैं मार्कशीट | CBSE Result 2025 digilocker 6 digit access Code for 10th and 12th class result and marksheet | Patrika News
शिक्षा

CBSE Result 2025: रिजल्ट जारी करने से पहले CBSE ने जारी किया DigiLocker कोड, इस तरह देख सकेत हैं मार्कशीट

CBSE Result 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने से पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के साथ डिजिलॉकर अकाउंट के लिए एक्सेस कोड साझा किए हैं।

भारतMay 06, 2025 / 05:20 pm

Shambhavi Shivani

CBSE Result 2025 digilocker 6 digit access Code
CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने से पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के साथ डिजिलॉकर अकाउंट के लिए एक्सेस कोड साझा किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हर साल की तरह इस बार भी CBSE डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म छात्रों का रिजल्ट, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन आदि जारी करेगा। 

संबंधित खबरें

एक्सेस कोड सिस्टम लागू (DigiLocker Access Code System)

प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से CBSE ने छात्रों के लिए छह डिजिट्स वाला एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया है। डिजिलॉकर खातों को अनलॉक करने के लिए इन एक्सेस कोड का उपयोग करना अनिवार्य होगा। CBSE कुछ सालों से NeGD के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन में डिजिलॉकर पर 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर रहा है।

स्कूलों को दिया जाएगा ये कोड (CBSE Result On DigiLocker)

सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिस जार कर कहा कि छात्रों के डेटा सुरक्षित रहे और उनकी गोपनीयता बनी रहे इसके लिए बोर्ड ने छह अंकों का एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया है। छात्रों के नाम वाली फाइल स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें 6 डिजिट कोड रहेगा। यहां से स्कूल एक्सेस कोड डाउनलोड कर सकते हैं और व्यक्तिगत छात्रों को प्रसारित कर सकते हैं। स्कूलों से DigiLocker कोड लें। अगर कोड 5 डिजिट का है तो इसकी शुरुआत में जीरो डालें (उदाहरण – 95617- 095617)
यह भी पढ़ें

MP Board Result 2025: MP बोर्ड परीक्षा में क्या रहा पासिंग परसेंटेज, फेल हुए छात्र दोबारा दे सकते हैं एग्जाम

कब जारी होगा सीबीएसई का रिजल्ट (CBSE Result 2025)

सीबीएसई ने कहा कि रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने बताया कि रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक तारीखों की कोई घोषणा नहीं की है। इस संबंध में अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
यह भी पढ़ें

सबसे कम पैसों में कहां से कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई

सीबीएसई ने फेक खबरों को लेकर छात्रों को किया सूचित (CBSE Warning Against Fake News)

इस बीच सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर कई फर्जी खबरें सामने आई, जिसे लेकर बोर्ड ने छात्रों को सूचित किया। सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में सभी फर्जी खबरों से बचें। इन पर भरोसा न करें।

Hindi News / Education News / CBSE Result 2025: रिजल्ट जारी करने से पहले CBSE ने जारी किया DigiLocker कोड, इस तरह देख सकेत हैं मार्कशीट

ट्रेंडिंग वीडियो