scriptDelhi University UG Admission 2025: CSAS फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 14 जुलाई तक भरें फॉर्म | Delhi University UG Admission 2025 CSAS Phase 2 Registration Begins Apply Till 14 July | Patrika News
शिक्षा

Delhi University UG Admission 2025: CSAS फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 14 जुलाई तक भरें फॉर्म

Delhi University UG Admission 2025 के लिए CSAS फेज 2 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र 14 जुलाई 2025 तक अपनी पसंदीदा कोर्स और कॉलेज विकल्प भर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फेज 1 पूरा नहीं किया है वे भी इस समय सीमा तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतJul 08, 2025 / 07:44 pm

Rahul Yadav

DU UG Admissions 2025, DU UG Admissions 2025 phase 2, DU UG Admissions 2025 registration, Delhi University UG Admissions 2025 phase 2, Delhi University registration, delhi university ug admission 2025 last date

Delhi University UG Admission 2025 (Image: Delhi University)

Delhi University UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 के फेज-2 की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया CUET-UG 2025 के नतीजों की घोषणा के बाद शुरू की गई है। अब वे छात्र जिन्होंने फेज-1 में रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया था वे अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज को चुन सकते हैं।

फेज-1 और फेज-2 की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि CSAS के फेज-1 और फेज-2 दोनों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक फेज-1 में आवेदन नहीं किया है, वे भी इस मौके का फायदा उठाकर आवेदन कर सकते हैं।

Delhi University UG Admission 2025: कैसे करें आवेदन?

वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।

CUET क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।

कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं चुनें।

14 जुलाई तक अपनी पसंद सेव कर सबमिट करें।
ध्यान दें कि 14 जुलाई के बाद सभी सेव की गई प्राथमिकताएं ऑटो-लॉक हो जाएंगी।

संशोधन के लिए मिला एक और मौका

जो छात्र पहले ही फेज-1 फॉर्म भर चुके हैं उनके लिए एक बार की करेक्शन विंडो 6 जुलाई से 11 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक खुली है। छात्र इस समय के भीतर अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। यह मौका केवल एक बार दिया जा रहा है, इसलिए सभी संशोधन एक ही बार में पूरा करें।
DU CSAS एडमिशन प्रक्रिया के 3 चरण

फेज-1: CUET एप्लिकेशन नंबर से रजिस्ट्रेशन और डिटेल्स अपलोड

फेज-2: कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं भरना

फेज-3: सीट अलॉटमेंट, डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस पेमेंट के माध्यम से प्रवेश की पुष्टि

दिल्ली विश्वविद्यालय की सलाह

DU ने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अपनी पसंद को सावधानीपूर्वक चुनें और समय पर सभी चरण पूरे करें ताकि उनका एडमिशन सुनिश्चित हो सके।

अधिक जानकारी के लिए ugadmission.uod.ac.in पोर्टल पर जाएं।

Hindi News / Education News / Delhi University UG Admission 2025: CSAS फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 14 जुलाई तक भरें फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो