RRB NTPC Exam 12th Level Exam Date: परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड
RRB NTPC 12th Level (UG) की परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा सिटी की जानकारी अभ्यर्थियों को परीक्षा से 10 दिन पहले यानी अनुमानित तौर पर 27 या 28 जुलाई को दी जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि से ठीक चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। जिनकी परीक्षा 7 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड 3 या 4 अगस्त को जारी होने की संभावना है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी परीक्षा सिटी के साथ ही जारी की जाएगी ताकि वे परीक्षा स्थल तक यात्रा की योजना बना सकें।
RRB NTPC Exam 12th Level Exam Pattern: जानें चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न
अंडर ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1 और CBT-2) पर आधारित है। इसके अलावा क्लर्क पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगा। CBT-1: यह सभी पदों के लिए सामान्य होगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य जागरूकता: 40 प्रश्न गणित: 30 प्रश्न रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस: 30 प्रश्न
नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती CBT-2: इसमें 120 प्रश्न होंगे और समय फिर से 90 मिनट ही होगा। सामान्य जागरूकता: 50 प्रश्न गणित: 35 प्रश्न रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस: 35 प्रश्न
नेगेटिव मार्किंग वही लागू रहेगी। CBT-1 में प्राप्त नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। RRB द्वारा यह शॉर्टलिस्टिंग संबंधित रीजन में उपलब्ध पदों की संख्या के 15 गुना तक की जाएगी।