ऐसे चेक करें ICAI CA Final Result 2025
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले icai.nic.in वेबसाइट पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “CA May 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड और सेव किया जा सकता है।
ICAI CA Final May 2025: टॉपर्स की सूची
राजन काबरा(मुंबई) ने 600 में से 516 अंक अर्जित कर 86% स्कोर के साथ टॉप स्थान हासिल किया है।निष्ठा बोथरा ने 503 अंक (83.83%) प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया।
मानव राकेश शाह ने 493 अंक (82.17%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
ICAI CA Intermediate May 2025: टॉपर्स
दिशा आशीष गोखरू ने 600 में से 513 अंक (85.5%) के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।देवीदन यश संदीप 503 अंक (83.83%) के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
यामिश जैन और निलय डांगी दोनों ने 502 अंक (83.67%) अर्जित कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ICAI CA Foundation May 2025: टॉपर्स
वृंदा अग्रवाल ने 400 में से 362 अंक (90.5%) पाकर पहला स्थान हासिल किया।यदनेश राजेश नारकर ने 359 अंक (89.5%) के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
शार्दुल शेखर विचारे 358 अंक (89.5%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।