IIT Delhi Placement Record: कई बड़ी कंपनियों ने किया जॉब ऑफर
कॉलेज डेटा के मुताबिक इस साल कुछ बड़ी कंपनियों ने कई छात्रों को जॉब ऑफर दिए हैं। इनमें अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बीसीजी, ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल, ड्यूश इंडिया, गूगल, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, मीशो, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, पेयू, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं। प्राइवेट कंपनी के साथ ही कुछ सरकारी कंपनियों ने भी छात्रों को नौकरियां दी हैं, जैसे भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियन ऑयल और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) आदि। इसके अलावा, 40 से ज्यादा इंटरनेशनल ऑफर भी UG छात्रों को मिले हैं। ये ऑफर जापान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, ताइवान, UAE, UK और USA जैसी जगहों से आए हैं।
IIT Delhi: छात्रों ने अलग-अलग फील्ड को चुना
प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर IIT Delhi ने कुछ और भी डेटा जारी किए गए हैं। संस्थान द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, 2024 में पास होने वाले लगभग 30% छात्रों ने नौकरी के अलावा अन्य करियर विकल्प चुने। इनमें 7% छात्रों ने स्टार्टअप या खुद का काम शुरू किया, 6% ने आगे की पढ़ाई चुनी, और 17% छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। IIT Delhi स्टार्टअप के लिए भी छात्रों को एक बेहतर माहौल देती है।