MPPSC PCS: इतने पदों के लिए निकाली गई है वैकेंसी
MPPSC PCS परीक्षा के लिए इस बार 158 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें डीएसपी के 22 पद, वाणिज्य कर अधिकारी के 1 पद, वित्त विभाग में 1 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख श्रेणी के 2 शामिल हैं। इसके अलावा सहायक संचालक उद्योग / प्रबंधक के 3 पद, सहायक संचालक के 2 पद, सहायक कल्याण आयुक्त के 1 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 65 पद और नायब तहसीलदार के 3 पद शामिल हैं। इसके अलावा भी कई पदों पर भर्तियां की जानी है।
MPPSC PCS Exam 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए उम्र सीम की बात करें तो उम्मीदवारों का उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वर्दीधारी पदों के लिए उम्र 21 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
MPPSC PCS Exam: इतनी मिलेगी सैलरी
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 18 विभागों में भर्ती की जानी है। प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए क्वालीफाई करेंगे उनको पद के अनुसार 34,800-114800 रुपए सैलरी वेतन के तौर पर दिए जाएंगे।