scriptNEET UG 2025: पोर्टल लॉन्च करने के बाद अब NTA ने उठाया एक और कदम, Telegram और Instagram से कहा-फेक अकाउंट करें डिलीट | NEET UG 2025 NTA ask Telegram And Instrgam To delete Fake account that spread rumours about paper leak | Patrika News
शिक्षा

NEET UG 2025: पोर्टल लॉन्च करने के बाद अब NTA ने उठाया एक और कदम, Telegram और Instagram से कहा-फेक अकाउंट करें डिलीट

NEET UG 2025: NTA ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम और टेलीग्राम को नीट परीक्षा को लेकर निर्देश दिए हैं। यहां देखें-

भारतMay 01, 2025 / 05:49 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG 2025
NEET UG 2025: 4 मई 2025 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी कड़ी में NTA ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के लिए निर्देश जारी किया है। एनटीए ने परीक्षा से ठीक पहले इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से प्रश्नपत्र लीक के बारे में ‘झूठे दावे फैलाने’ वाले 120 से अधिक अकाउंट को डिलीट करने को कहा। 

संबंधित खबरें

झूठे दावे करने वालों के खिलाफ एक्शन

NTA ने नीट परीक्षा से संबंधित फर्जी बयानों को आगे बढ़ाने वाले 106 टेलीग्राम चैनलों और 16 इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पहचान की है। एनटीए ने झूठे दावे फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती करने के ख्याल से ये कदम उठाया है। साथ ही इन प्लेटफॉर्म से भी मदद करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें
 

UPSC Success Story: टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, यूपीएससी में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के लिए एनटीए का निर्देश

एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से अनुरोध किया है कि वे उम्मीदवारों के बीच झूठ और अनावश्यक डर का प्रचार करने वाले इन अकाउंट्स को तुरंत डिलीट कर दें। साथ ही दोनों प्लेटफॉर्म से अनुरोध किया है कि वे ऐसी फेक खबरें फैलाने वाले एडमिन की जानकारी साझा करें ताकि NTA को कानूनी कार्रवाई कर सके।
यह भी पढ़ें

Bihar Home Guard Physical Test: महिलाओं और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के क्या हैं नियम, यहां देखें

NTA ने प्लेटफॉर्म की घोषणा की

वहीं इससे पहले बीते शनिवार को एनटीए ने NEET UG से संबंधित संदिग्ध दावों की रिपोर्ट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। NTA ने छात्रों को सलाह दी कि वे बेईमानी करने वाले तत्वों के बहकावे में आकर कोई भी फैसला नहीं ले। साथ ही झूठे दावों पर भरोसा न करें। NTA ने पिछले साल पेपर लीक सहित कई कथित अनियमितताओं को देखने के बाद NTA ने एहतियात के रूप में इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: IIT Bombay से किया बीटके, ठुकरा दी लाखों की नौकरी, यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता

500 से अधिक शहरों में होगी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी परीक्षा 4 मई को देशभर के 550 से अधिक शहरों में 5,000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस साल लगभग 23 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 

Hindi News / Education News / NEET UG 2025: पोर्टल लॉन्च करने के बाद अब NTA ने उठाया एक और कदम, Telegram और Instagram से कहा-फेक अकाउंट करें डिलीट

ट्रेंडिंग वीडियो