इस बार भी एम्स (AIIMS) और अन्य केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की 100 प्रतिशत सीटों के साथ-साथ राज्यों की मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत AIQ सीटें MCC काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। इसके अलावा बाकी बची हुई सीटें राज्य स्तरीय काउंसिलिंग के तहत भरी जाएंगी।
NEET UG Counselling 2025: जरूरी डाक्यूमेंट्स की अभी से करें तैयारी
काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि सभी उम्मीदवार इन दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें ताकि आवेदन के समय कोई परेशानी न हो। नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स नीट यूजी 2025 का स्कोरकार्ड नीट एडमिट कार्ड कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)
पासपोर्ट साइज की 8 हालिया फोटो प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर (काउंसिलिंग के समय प्राप्त होगा) आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
NEET UG Counselling 2025: चार राउंड में होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
पिछले साल की तरह इस बार भी काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में संपन्न कराई जा सकती है। प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया होगी। अंतिम राउंड में खाली बची सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। पिछले साल की काउंसिलिंग तिथियां कुछ इस प्रकार थीं। पहला राउंड: 14 अगस्त – 31 अगस्त दूसरा राउंड: 5 सितंबर – 22 सितंबर तीसरा राउंड: 26 सितंबर – 15 अक्टूबर स्ट्रे वेकेंसी राउंड: 16 अक्टूबर – 30 अक्टूबर
NEET UG Counselling 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें
छात्रों को सलाह दी जाती है कि MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि शेड्यूल, रजिस्ट्रेशन तारीखें और अन्य जरूरी अपडेट समय पर मिलते रहें।