scriptRound 2 Sainik School Seat Allotment: जानिए सैनिक स्कूल में राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की डेट, यहां पर करें चेक | Round 2 Sainik School Seat Allotment Know the date of Round 2 seat allotment in Sainik School pesa.ncog.gov.in | Patrika News
शिक्षा

Round 2 Sainik School Seat Allotment: जानिए सैनिक स्कूल में राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की डेट, यहां पर करें चेक

Sainik School Seat Allotment: राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर जाकर अपनी आवंटन स्टेटस देख सकते हैं।

भारतJul 07, 2025 / 11:50 am

Anurag Animesh

Sainik School Seat Allotment

Sainik School Seat Allotment(AI Image)

Round 2 Sainik School Seat Allotment: All India Sainik School Entrance Examination (AISSEE) 2025 में पास होने वाले छात्रों के लिए 26 जून 2025 को राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी गई थी। उसके बाद से छात्रों को सेकंड राउंड के शेड्यूल के इंतजार था। राउंड 2 सीट आवंटन की प्रक्रिया 07 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। वहीं यह प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलेगी। राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर जाकर अपनी आवंटन स्टेटस देख सकते हैं।

Round 2 Sainik School Seat Allotment: जानें जरुरी तारीख


सैनिक स्कूल में राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की डेट 10 जुलाई 2025 है।

Sainik School counseling के राउंड 2 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 7 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक लाइव है।

राउंड 2 के परिणाम 10 जुलाई 2025 को घोषित किए जाएंगे।

यदि आपको सीट आवंटित की जाती है, तो आपको 29 जून 2025 तक सीट स्वीकार करने के लिए समय दिया जाएगा।

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन औरमेडिकल टेस्ट 30 जून 2025 से शुरू होंगे।

आपको 4 जुलाई 2025 तक जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने और फीस का भुगतान करना होगा।

अंतिम एडमिशन डेटा स्कूलों द्वारा 5 जुलाई 2025 तक अपडेट किया जाएगा।

Sainik School Seat Allotment Round 2: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

रिजल्ट आने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर जाएं।

उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Latest News/Event सेक्शन में जाएं।
Results for Round 2 of online counselling has been declared on 10 jul 25 लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने नया विंडो खुलकर सामने आ जाएगा।

जरुरी डिटेल्स के साथ लॉगिन कर लें।
AISSAC counselling 2025 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

रिजल्ट डाउनलोड करके अपने पास सेव कर लें।

काउंसलिंग प्रक्रिया

सैनिक स्कूल में काउंसलिंग प्रक्रिया एडमिशन लेने से पहले का प्रोसेस होता है। इसे ई-काउंसलिंग भी कहा जाता है। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके माध्यम से सैनिक स्कूल में सीटें आवंटित होती हैं। यह प्रक्रिया अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) में पास छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें कई चारण शामिल होते हैं। इन चरणों के नाम निचे दिए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन
चॉइस फिलिंग
सीट आवंटन
मेडिकल टेस्ट
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

Hindi News / Education News / Round 2 Sainik School Seat Allotment: जानिए सैनिक स्कूल में राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की डेट, यहां पर करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो