scriptRTE: स्कूलों में निःशुल्क दाखिले के लिए चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू | RTE The fourth phase of application process for free admission in schools in uttar pradesh up starts today | Patrika News
शिक्षा

RTE: स्कूलों में निःशुल्क दाखिले के लिए चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

RTE: राज्यभर के अलग-अलग जिलों में चौथे और अंतिम चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा…

लखनऊMar 01, 2025 / 03:36 pm

Anurag Animesh

up RTE Admission

up RTE Admission

RTE: प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया के तीसरे चरण का समापन हो गया है। इस चरण में कुल 35,452 बच्चों को स्कूलों में सीटें आवंटित की गई हैं। इस चरण के दौरान 60,392 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सत्यापन के बाद 44,592 आवेदन सही पाए गए। इसके बाद 35,452 बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित कर दी गई हैं। अब इन बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब आज यानी 01 मार्च से चौथे और अंतिम चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस तारीख को जारी हो सकता है रीट आंसर-की, ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

RTE: इस तारीख तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया


राज्यभर के अलग-अलग जिलों में चौथे और अंतिम चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) 20 से 23 मार्च के बीच आवेदनों का सत्यापन करेंगे और 24 मार्च को लॉटरी जारी की जाएगी।
यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

Right To Education: अब तकम इतने आवेदन हुए प्राप्त


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आरटीई के तहत प्रवेश का अंतिम अवसर है, इसलिए जो बच्चे अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके अभिभावकों को आवेदन सुनिश्चित करना चाहिए। अब तक तीन चरणों में 2.88 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2.17 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए, और कुल 1.57 लाख बच्चों को निजी स्कूलों में सीटें मिल चुकी हैं।

Hindi News / Education News / RTE: स्कूलों में निःशुल्क दाखिले के लिए चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो