scriptSchool Closed: अप्रैल में छात्रों की होगी मौज! इस महीने कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज | School Closed Schools and colleges will remain closed for many days this month Public Holiday in April 2025 | Patrika News
शिक्षा

School Closed: अप्रैल में छात्रों की होगी मौज! इस महीने कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

Public Holiday: इस महीने के प्रमुख त्योहारों की बात करें तो राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और डॉ. अंबेडकर जयंती जैसे प्रमुख त्योहार इस महीने आने वाले हैं।

भारतMar 27, 2025 / 12:56 pm

Anurag Animesh

School Closed

School Closed

Public Holiday: मार्च महीना के खत्म होते ही अप्रैल शुरू होने जा रहा है। इस महीने कई ऐसी छुट्टियां हैं, जिस दिन पूरे भारत में छुट्टी रहने वाली है। जिस कारण से अलग-अलग राज्यों के स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। अप्रैल 2025 में कई प्रमुख त्योहार और जयंती मनाई जाएंगी, जिस कारण से छात्रों की मौज होने वाली है। उन्हें स्कूल और कॉलेज से कई दिनों की छुट्टी मिलने वाली है।

April 2025 School Holiday: ये हैं प्रमुख त्योहर


इस महीने के प्रमुख त्योहारों की बात करें तो राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और डॉ. अंबेडकर जयंती जैसे प्रमुख त्योहार इस महीने आने वाले हैं। जिस कारण से स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा। नीचे तारीखों के साथ सभी त्योहार के बारे में बताया गया है।

Public Holiday: इन दिनों पर रहेगी छुट्टी

6 अप्रैल 2025 (रविवार)
राम नवमी: राष्ट्रीय अवकाश


10 अप्रैल 2025 (गुरुवार)
महावीर जयंती: दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अवकाश
11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती

14 अप्रैल 2025 (सोमवार)
डॉ. अंबेडकर जयंती: पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश

18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)
गुड फ्राइडे: पूरे भारत में अवकाश

29 अप्रैल 2025 (मंगलवार)
महर्षि परशुराम जयंती मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,गुजरात, पंजाब और राजस्थान में अवकाश

School Closed: कई दूसरे राज्यों में भी रहेंगे अवकाश


इसके अलावा कई ऐसे त्योहार भी है, जिस दिन देश के दूसरे राज्यों में अलग-अलग छुट्टी रहने वाली है। जैसे 5 अप्रैल 2025 को बाबू जगजीवन राम जयंती के अवसर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश होगा, तो 14 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु में तमिल नव वर्ष का अवकाश और केरल में विशु का अवकाश रहेगा।

Hindi News / Education News / School Closed: अप्रैल में छात्रों की होगी मौज! इस महीने कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो