script22 दिसंबर को दो शिफ्टों में होगी UPPSC PCS परीक्षा, नकल रोकने के लिए किए गए हैं ये खास इंतजाम | UPPSC PCS Prelims Exam will be conducted on 22 december 2024 | Patrika News
शिक्षा

22 दिसंबर को दो शिफ्टों में होगी UPPSC PCS परीक्षा, नकल रोकने के लिए किए गए हैं ये खास इंतजाम

UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगन ने UPPSC PCS परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

लखनऊDec 12, 2024 / 11:30 am

Shambhavi Shivani

UPPSC PCS
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगन ने UPPSC PCS परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। यूपी के कुल 1331 केंद्रों पर 22 दिसंबर 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। PCS परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। 
यह भी पढ़ें

क्या करते हैं AI Engineers, कितनी मिलती है सैलरी, जानिए डिटेल में

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थी को समय अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। 
यह भी पढ़ें

Netarhat School में एडमिशन की प्रक्रिया में आया बड़ा बदलाव, इस तरह से होगी परीक्षा 

नकल रोकने के लिए की गई ये खास व्यवस्था 


परीक्षा में नकल रोकने के उद्देश्य से पुरुष अभ्यर्थियों का केंद्र मंडल के बाहर दिया गया है और महिला अभ्यर्थियों का केंद्र उनके गृह जिले के बाहर आवंटित किया गया है। लेकिन दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अगर कोई कैंडिडेट नकल जैसी गतिविधियों में संलप्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Hindi News / Education News / 22 दिसंबर को दो शिफ्टों में होगी UPPSC PCS परीक्षा, नकल रोकने के लिए किए गए हैं ये खास इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो