scriptUPPSC PCS: यूपी पीसीएस में बढ़ी सीटों की संख्या, 4 गुना बढ़कर अब इतनी हुई सीटें | UPPSC PCS Number of seats increased in UP PCS now the number of seats increased by 4 times तो 947 | Patrika News
शिक्षा

UPPSC PCS: यूपी पीसीएस में बढ़ी सीटों की संख्या, 4 गुना बढ़कर अब इतनी हुई सीटें

UPPSC PCS: 22 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,41,359 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा आयोजन में देरी के पीछे छात्रों के बड़े आंदोलन की भूमिका रही।

लखनऊMar 01, 2025 / 10:26 am

Anurag Animesh

UPPSC PCS

UPPSC PCS

UPPSC PCS prelims exam 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स सरकारी रिजल्ट 28 फरवरी 2025 को घोषित कर दिया गया। UPPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम में 15,066 अभ्यर्थियों को मुख्य (मेंस) परीक्षा के लिए चयन किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में देरी के कारण रिक्त पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने 1 जनवरी 2024 को पीसीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, उस समय कुल 220 पद भर्ती के लिए निकाले गए थे। अब 947 हो गई है। जिसके लिए 15,066 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया गया है। आयोग ने करीब ढाई महीने बाद परिणाम जारी करते हुए पदों की बढ़ोतरी की जानकारी भी दी है।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इस तारीख को जारी हो सकता है रीट आंसर-की, ऐसे इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

UPPSC PCS: इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल


22 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,41,359 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा आयोजन में देरी के पीछे छात्रों के बड़े आंदोलन की भूमिका रही। 12 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद, नकल रोकने के लिए बनाए गए नए कानून के तहत आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया था। परीक्षा के दो दिन तक चलने पर नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों ने आपत्ति जताई और 11 नवंबर से आयोग के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था।
यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

UPPSC: इन पदों पर होगी भर्ती


UP PCS परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाती हैं। सफल अभ्यर्थियों को एसडीएम, डीएसपी, सब-रजिस्ट्रार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट अधिकारी और वरिष्ठ प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाता है।

Hindi News / Education News / UPPSC PCS: यूपी पीसीएस में बढ़ी सीटों की संख्या, 4 गुना बढ़कर अब इतनी हुई सीटें

ट्रेंडिंग वीडियो