scriptUPSC Prelims Exam Pattern and Syllabus: मई में होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, पेपर 1 और पेपर 2…जानिए कुल अंक, सवाल और पैटर्न  | UPSC Prelims Exam Pattern and Syllabus Know in Detail | Patrika News
शिक्षा

UPSC Prelims Exam Pattern and Syllabus: मई में होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, पेपर 1 और पेपर 2…जानिए कुल अंक, सवाल और पैटर्न 

UPSC Prelims Exam Pattern and Syllabus: इस बार UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, उनका सिलेबस और एग्जाम पैर्टन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यहां देखें डिटेल-

भारतApr 10, 2025 / 03:44 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Prelims Exam Pattern and Syllabus
UPSC Prelims Exam Pattern And Syllabus: संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। सबसे पहले कैंडिडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना होता है, जिसके बाद मुख्य और अंतिम में साक्षात्कार। इस बार प्रीलिम्स की परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, उनका सिलेबस और एग्जाम पैर्टन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। 

यूपीएससी प्रीलिम्स में पास करना है जरूरी

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा आईएएस और आईपीएस बनने की पहली सीढ़ी है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडट्स को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होता है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग परीक्षा है। इसका मतलब इस परीक्षा के अंक फाइनल परीक्षा में नहीं जुड़ते हैं। लेकिन फिर भी पास करना जरूरी है। 
यह भी पढ़ें

पशु परिचारक को राजस्थान में मिलती है इतनी सैलरी, यहां देखें पे स्केल और अन्य भत्ते

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का एग्जाम पैटर्न (UPSC Prelims Exam Pattern) 

यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं। दोनों ही पेपर में MCQ टाइप के सवाल पूछे जाते हैं। जहां पेपर 1 जनरल स्टडीज (GS-I) का होता है। वहीं पेपर 2 सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) (GS-II) का होता है। पेपर 1 बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस पेपर के अंकों से यह तय होता कि कैंडिडेट मुख्य परीक्षा के योग्य है कि नहीं। वहीं पेपर 2 सिर्फ क्वालिफाइंग परीक्षा है। इसे पास करने के लिए आपको 33% (66 अंक) की आवश्यकता है। यदि आप इस पेपर में पास नहीं होते हैं, तो आपका पेपर 1 चेक नहीं किया जाएगा।
पेपर 1 

  • कुल मार्क्स – 200
  • कुल सवाल – 100 
  • प्रत्येक सवाल का अंक- 2
  • परीक्षा अवधि- 2 घंटा
  • विषय- इतिहास, जीयोग्राफी, इकोनॉमी, साइंस, पर्यावरण, पॉलिटी और करैंट अफेयर्स 
पेपर 2 

  • कुल अंक – 200 
  • कुल सवाल- 80 
  • प्रत्येक सवाल का अंक- 2.5 
  • ड्यूरेशन- 2 घंटे की अवधि 
  • विषय- कॉम्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग, मैथ्स और डिसिजन मेकिंग
यह भी पढ़ें

ये हैं भारत के टॉप 10 MBBS कॉलेज, देखें लिस्ट | Top MBBS College

प्रीलिम्स परीक्षा का मार्किंग स्कीम

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के होते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 400 अंकों का होता है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाता है। सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में उलब्ध कराए जाएंगे।

Hindi News / Education News / UPSC Prelims Exam Pattern and Syllabus: मई में होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, पेपर 1 और पेपर 2…जानिए कुल अंक, सवाल और पैटर्न 

ट्रेंडिंग वीडियो