उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के काशीपुर के रहने वाले सुखबीर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनके घर में बेटी का रिश्ता लेकर रामबाबू निवासी झींझक कानपुर नगर आया था। उसने भाई को अपनी बेटी के लिए पसंद भी कर लिया। रात अधिक होने के कारण वह घर पर ही रुक गया। जब घर के सभी लोग सो गए। रामबाबू मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी चुराकर भाग गया। पुलिस ने की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। कानपुर नगर के रहने वाले रामबाबू को गिरफ्तार किया है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर रामबाबू कानपुर नगर का रहने वाला है। जो अपना टारगेट निश्चित करता था। उसी घर से मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगदी सहित अन्य चीज चुरा लेता था। काशीपुर के रहने वाले सुखबीर सिंह के घर भी बेटी का रिश्ता लेकर आया था। यहां से भी रामबाबू मोटरसाइकिल नगदी और कुछ अन्य सामान लेकर चला गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से मोटरसाइकिल, नगदी भी बरामद हुई है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।