उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण 2025 में हुए हादसे की जांच आयोग कर रहा है। पुलिस और एसटीएफ भी जांच में लगी है। जो सच होगा का सामने आ जाएगा। यह कार्य अखिलेश यादव के कहने से नहीं बल्कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।
अयोध्या के सांसद नौटंकी कर रहें
अयोध्या में सांसद के रोने की घटना को केशव प्रसाद मौर्य नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि सपा दंगाइयों, माफियाओं, गुंडो, अपराधियों की पार्टी है। इस तरह की जितनी भी घटनाएं होती हैं जांच में समाजवादी पार्टी से ही रिश्ते जूड़े निकलते हैं। यहां पर भी जांच हो रही है। जो भी अपराधी होगा पकड़ा जाएगा। उसके खिलाफ कठोरता कार्रवाई की जाएगी।
स्वतंत्र भारत का शानदार बजट
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट बहुत ही शानदार है। महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजदूरों हर वर्ग के लिए बजट में ध्यान रखा गया है। बहुत ही शानदार बजट है। स्वतंत्र भारत में इससे बेहतरीन बजट नहीं आ सकता है। बजट को लेकर रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि प्रोफेसर साहब है। उनके लिए कहना उचित नहीं है कि फिर से पढ़ाई करें।