scriptडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जानें क्यों? | Deputy CM Keshav Prasad Maurya said- Akhilesh Yadav mental balance deteriorated | Patrika News
इटावा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जानें क्यों?

Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता से जाने के बाद मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। बजट को उन्होंने आजादी के बाद का सबसे अच्छा बजट बताया। बोले- दिल्ली और मिल्कीपुर में कमल खिल रहा है।

इटावाFeb 03, 2025 / 04:34 pm

Narendra Awasthi

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा महाकुंभ में जो हादसा हुआ है। उससे हम सभी लोग दुखी हैं। लेकिन अखिलेश यादव महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। जबकि वह स्वयं एक वीआईपी की तरह जाकर डुबकी लगाकर आए हैं। बार-बार इस तरह की बातें करना बहुत ही घटिया राजनीति है। सत्ता से बेदखल होने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसलिए अनाप-शनाब बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर और दिल्ली में कमल खिल रहा है। बजट को भी उन्होंने बहुत शानदार बताया।
यह भी पढ़ें

डिंपल यादव का बड़ा बयान, बोली- जिन्होंने अपनों को खोया है, उनको डेड बॉडी वापस की जाए

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण 2025 में हुए हादसे की जांच आयोग कर रहा है। पुलिस और एसटीएफ भी जांच में लगी है। जो सच होगा का सामने आ जाएगा। यह कार्य अखिलेश यादव के कहने से नहीं बल्कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।

अयोध्या के सांसद नौटंकी कर रहें

अयोध्या में सांसद के रोने की घटना को केशव प्रसाद मौर्य नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि सपा दंगाइयों, माफियाओं, गुंडो, अपराधियों की पार्टी है। इस तरह की जितनी भी घटनाएं होती हैं जांच में समाजवादी पार्टी से ही रिश्ते जूड़े निकलते हैं। यहां पर भी जांच हो रही है। जो भी अपराधी होगा पकड़ा जाएगा। उसके खिलाफ कठोरता कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र भारत का शानदार बजट

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट बहुत ही शानदार है। महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों, नौजवानों, गरीबों, मजदूरों हर वर्ग के लिए बजट में ध्यान रखा गया है। बहुत ही शानदार बजट है। स्वतंत्र भारत में इससे बेहतरीन बजट नहीं आ सकता है। बजट को लेकर रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि प्रोफेसर साहब है। उनके लिए कहना उचित नहीं है कि फिर से पढ़ाई करें। ‌

Hindi News / Etawah / डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो