उड़ीसा का गांजा गोरखपुर में उतारा गया, इटावा के बाद एटा भेजना था, पुलिस ने बीच में ही पकड़ा
Orissa Ganja reached Etawah via Gorakhpur इटावा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 112 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी पैकिंग देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Orissa Ganja reached Etawah via Gorakhpur इटावा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में उड़ीसा का गांजा बरामद हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में एक के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज है। एसएसपी इटावा ने बताया कि पहले गोरखपुर में माल उतारा गया। जहां से गाड़ी भी बदली गई। कुछ नाम प्रकाश में आए हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अयारा नहर पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान भदामई की तरफ से एक आयशर ट्रक तेजी से आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने रोकने का इशारा किुया तो ट्रक में बैठे व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीसीएम चालक रणजीत सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी नंदपुर थाना कुदरकोट औरैया, सोनू चौहान पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी देवीगंज थाना किशनी मैनपुरी, तेज प्रताप सिंह उर्फ आशीष चौहान पुत्र गोविंद सिंह निवासी असैंदी किशनी मैनपुरी शामिल है।
एक कुंतल 360 ग्राम गांजा बरामद
पुलिस के अनुसार आयशर ट्रक से एक कुंतल 12 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है। इसके अतिरिक्त एक आयशर ट्रक भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों में सोनू चौहान के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज है। जबकि रणजीत सिंह के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आयरा पुलिया थाना बसरेहर के पास से एक नया आयशर डीसीएम बड़ी तेजी से जा रहा था। घेरेबंदी करके तीन बदमाश पकड़े जाते हैं। जो अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं। सोनू चौहान के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज है। जिसमें अपहरण, हत्या, लूट, गैंगस्टर, डकैती आदि के मुकदमे दर्ज है। रतला उड़ीसा से गांजा लेकर चले थे। पहले गोरखपुर में उतारा। यहीं पर इन्होंने गाड़ी भी बदल दी।
डीसीएम ट्रक भी कब्जे में लिया गया
एसएसपी इटावा ने बताया कि 115 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी बहुत अच्छी तरह से पैकिंग की गई थी। गांजा के साथ एक डीसीएम भी पकड़ा गया है। लोकल के अतिरिक्त एटा में भी इसकी सप्लाई होनी थी। बातचीत में कुछ और लोगों के नाम सामने आए। जिनको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। बरामद करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी सैफई पहुप सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रभारी सर्विलांस नागेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष बसरेहर समित चौधरी, उपनिरीक्षक सौरव राणा, उप निरीक्षक जसवंत सहित कांस्टेबल शामिल थे।
Hindi News / Etawah / उड़ीसा का गांजा गोरखपुर में उतारा गया, इटावा के बाद एटा भेजना था, पुलिस ने बीच में ही पकड़ा